नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Happiest City to Live : कानपुर देश का सबसे खुशमिजाजी शहर, वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, देंखे पूरी लिस्ट...

Happiest City to Live : कहा जाता है कि पैसे से सारी चीजें खरीदी जा सकती है लेकिन खुशी नहीं खरीदी जा सकती है। अक्सर यह मुफ्त में मिलने वाली खुशी को हम सोच लेते है कि यह बड़े शहरों...
11:49 AM Sep 25, 2023 IST | Ekantar Gupta
Happiest City to Live Kanpur is Happiest City in India by World of Statistics

Happiest City to Live : कहा जाता है कि पैसे से सारी चीजें खरीदी जा सकती है लेकिन खुशी नहीं खरीदी जा सकती है। अक्सर यह मुफ्त में मिलने वाली खुशी को हम सोच लेते है कि यह बड़े शहरों में ज्यादा होती होगी, लेकिन हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दुनिया के खुशमिजाज शहरों (Happiest City to Live) की सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में यूपी के कानपुर शहर ने बाजी मार ली है। हालांकि इस लिस्ट में दुनिया के अन्य शहर भी शामिल है लेकिन भारत के उत्तरप्रदेश के इस शहर ने इस लिस्ट में नवां स्थान प्राप्त किया है।

इस वजह से कानपुर रहा टॉप पर

हैप्पीनेस सिटी इंडेक्स के मुताबिक कानपुर शहर के लोग पूरी दुनिया में खुशमिजाजी के मामले में नौंवे स्थान पर है। यहां के लोग सबसे ज्यादा खुश रहते हैं। इस लिस्ट को तैयार करने के लिए टीम ने अलग-अलग कई बिंदुओं पर काम किया है। यहां रहने वाले लोगों के खुशमिजाज होने के पीछे कानपुर की समृद्ध विरासत, स्वादिष्ट भोजन, मस्त मौला नाइट लाइफ और सस्ता रहन-सहन जैसी वजहें बताई गई है। इसके साथ ही माना गया है कि यहां के लोग ज्यादा मददगार है।

देश में कानपुर सबसे पहले स्थान पर है

हैप्पीएस्ट सिटी इंडेक्स में दुनियाभर के 40 शहरों को शुमार किया गया था, जिसमें कानपुर ने नौंवा स्थान हासिल किया है, जबकि देश में कानपुर सबसे पहले स्थान पर है। कानपुर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है। ये शहर अपने गंगा घाट और बैराज को लेकर मशहूर है, यहां के लोग एकदम मस्तमौला जीवन जीते हैं, जिसकी वजह से कानपुर को ये उपलब्धि हासिल हुई है।

यह भी पढ़ें - India Canada Row : भारत से रिश्ते बिगाड़ने के बाद कनाडा को हो सकता है भारी नुकसान, जानें कितना पड़ेगा असर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Best City For TravellingBest City in IndiaEkantar GuptaHappiest City in IndiaHappiest City in WorldHappiest City to LiveKanpur is Happiest CityKanpur Travelling PlaceWorld of StatisticsWorld of Statistics Report

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article