नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदला, अब कहलाएगी 'श्री विजयपुरम'

Port Blair Name Change: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर इस बात...
06:09 PM Sep 13, 2024 IST | Shiwani Singh

Port Blair Name Change: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, ''देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है।‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है।

इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है। चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है।

यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा माँ भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है।''

अंडमान और निकोबार के तीन द्वीपों का नाम पहले ही बदला

गौरतलब है कि 2018 में पीएम मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तीन द्वीपों का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए बदल दिया था। ये तीन द्वीप -रॉस द्वीप, नील द्वीप और हैवलॉक द्वीप थे, जिनका नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप रखा गया।

बता दें कि 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने उपनिवेशी विरासत से मुक्त करने के लिए ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों का नाम बदला है।

ये भी पढ़ेंः GST पर वित्त मंत्री से सवाल पूछने पर रेस्तरां मालिक को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

Tags :
Amit ShahAndaman and Nicobarandaman and nicobar capital name changeIndian GovernmentPM ModiPort Blairport blair name changeport blair new namePort Blair to Sri Vijaya PuramSri Vijaya Puramअंडमान-निकोबार राजधानीअंडमान-निकोबार राजधानी नाम बदलाअमित शाहपीएम मोदीपोर्ट ब्लेयरभारत सरकारश्री विजयपुरम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article