नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Gautam Gambhir Viral Video: तो कोहली-कोहली की वजह से नहीं बल्कि इसलिए किया था भद्दा इशारा, वायरल वीडियों को लेकर गंभीर ने किया यह बड़ा खुलासा

Gautam Gambhir Viral Video पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में अपने कुछ साथियों के साथ जाते हुए नजर आ रहे है, इस दौरान...
12:11 PM Sep 05, 2023 IST | Ekantar Gupta
Gautam Gambhir Viral Video Gautam Gambhir reveals why he show middle finger gesture to fans

Gautam Gambhir Viral Video पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में अपने कुछ साथियों के साथ जाते हुए नजर आ रहे है, इस दौरान जब मैदान में बैठे कुछ दर्शक उनकी चुटकी लेने के लिए जब कोहली-कोहली चिल्लाने लगते है तो गंभीर अपना आपा खो बैठते है और उनको एक आपत्तिजनक इशारा करके निकल जाते है। इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हाल ही में गौतम गंभीर न इस बात का खुलासा किया है। गौतम ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इसलिए किया था ऐसा इशारा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Viral Video) ने खुलास करते हुए बताया कि दर्शकों के बीच में ही दो तीन पाकिस्तानी प्रशंसक इंडिया मुर्दाबाद के साथ भारत विरोधी नारे लगा रहे थे तो उनको जवाब देना पड़ता है। धोनी-धोनी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सबकुछ सही नहीं दिखाया जाता। भारत विरोधी नारे के विरोध में मैंने ऐसे रिएक्ट किया। अगर आगे कोई करेगा तो ऐसे ही करूंगा। आपको बता दें कि गौतम गंभीर अक्सर अपनी अक्रामकता को लेकर सुर्खियों में रहते है, चाहे जब वह मैदान पर हो या फिर मैदान के बाहर अक्सर उन्हें अक्रामक रूप में देखा जाता है।

विराट कोहली और गौतम गंभीर की भिड़ंत

बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Viral Video) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच कहासुनी पुरानी है। दोनों के बीच साल 2013 के बाद आईपीएल के मैदान पर गर्म माहौल बना था और उसके बाद से दोनों के बीच आपस में रिश्ते बिगड़ते गए। नवीन उल हक की कोहली से बहस हुई थी। इसके बाद आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान गौतम गंभीर बीच में कूद पड़े और दोनों पर जुर्माना लगाया गया था, हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने कई बार ये बताया है कि मैदान की लड़ाई सिर्फ मैदान पर ही रहती है।

यह भी पढ़ें - Asia Cup Super 4: भारत और पाकिस्तान के बीच अब सुपर-4 में होगी बड़ी टक्कर, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट 
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ekantar GuptaGautam Fight with PakistanGautam GambhirGautam Gambhir Fight VideoGautam Gambhir RecordsGautam Gambhir RunsGautam Gambhir Viral VideoGautam Gambhir Vs Virat KohliGautam Gambhir WifeGautam Shows Middle Finger Video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article