नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

G20 Summit News : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल, यह मंत्री करेगा प्रतिनिधित्व...

G20 Summit News: भारत की राजधानी में होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit News) में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह चीन का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री ली कियांग (Li...
02:00 PM Sep 04, 2023 IST | Ekantar Gupta
G20 Summit News Chinese President Xi Jinping will not come G20 Summit in India

G20 Summit News: भारत की राजधानी में होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit News) में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह चीन का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री ली कियांग (Li Qiang) सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आएंगे। यह जानकारी चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दी।

व्लादिमीर पुतिन भी नहीं हो पाएंगे शामिल

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत में आने में अपनी असमर्थता व्यक्त की थी। उन्होंने इस बारे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत भी की थी। गौरतलब है कि भारत में नौ और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit News) होगा। इसका आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में होगा।

यह भी पढ़ें- G20 Summit In India : कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी-20 कार्यक्रम आयोजित करने पर चीन ने जताई आपत्ति, पीएम मोदी ने ऐसे रोका अपना भाषण

क्या है G20 शिखर सम्मेलन

G20 (G20 Summit News) में शामिल देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं। इस ग्रुप में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

60 शहरों में 220 से अधिक सीटें

भारत ने 22 मई से तीन दिनों के लिए श्रीनगर में पर्यटन पर G20 (G20 Summit In India) कार्य समूह की तीसरी बैठक की मेजबानी की। इस कार्यक्रम के लिए चीन को छोड़कर जी-20 देशों के सभी प्रतिनिधियों ने सुरम्य घाटी का दौरा किया। मार्च में जी20 कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा भी किया था। तब भारत ने चीन के दावों को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह अपने क्षेत्र में बैठकें करने के लिए स्वतंत्र है। मोदी ने कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता के अंत तक, सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 60 शहरों में 220 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि लगभग 125 राष्ट्रीयताओं के एक लाख से अधिक प्रतिभागी भारतीयों के कौशल को देखेंगे।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
China Object G20Ekantar GuptaForighn Affair NewsG-20 program in DelhiG20 in Arunachal PradeshG20 in KashmirG20 Summit In IndiaLi Qiangprime minister of chinaVladimir PutinXi Jinping

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article