नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Frauds On Social Media Platforms: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होने वाली सबसे आम धोखाधड़ी क्या है और इससे कैसे बचें ?

आज के टाइम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Frauds On Social Media Platforms) का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। चाहे वो किसी भी उम्र का व्यक्ति हो। ऐसे में इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम , ट्विटर और स्नैपचैट...
02:08 PM Oct 20, 2023 IST | Prerna

आज के टाइम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Frauds On Social Media Platforms) का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। चाहे वो किसी भी उम्र का व्यक्ति हो। ऐसे में इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम , ट्विटर और स्नैपचैट पर लोगों के साथ सबसे ज्यादा धोखाधड़ी हो रही है। फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (FCRF) की हाल ही की ऑनलाइन रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि कैसे ये धोखेबाज इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर अनजान लोगों को निशाना बनाते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोशल मीडिया से संबंधित अपराध ऑनलाइन अपराधों का 12.02% हिस्सा हैं।

इन तरीकों से आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Frauds On Social Media Platforms) पर होने वाले फ्रॉड्स और धोखाधड़ी से बच सकते हैं:

  1. ऑनलाइन पब्लिक में अपनी पर्सनल फोटोज शेयर न करें
  2. अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें
  3. सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे पता, नंबर, मेल आईडी या बाकी पर्सनल डिटेल शेयर न करें
  4. अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट और मेल आईडी के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें
  5. अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड किसी को न दें
  6. सोशल मीडिया अकाउंट के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें
  7. सोशल मीडिया प्रोफाइल की गोपनीयता सेटिंग्स को अधिकतम प्रतिबंधित स्तर पर रखें, खासकर सार्वजनिक देखने के लिए
  8. फोटो, वीडियो, स्टेटस, कमेंट आदि शेयर करते समय ज्यादा-से-ज्यादा सावधानी बरतें

यह भी पढ़ें – Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान, अब अगर यूज करना है ‘X’ तो देने होंगे इतने पैसे

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
facebookInstagramOnline FraudPrernaSnapchatsocial mediaSocial Media FraudSocial Media Platform Fraudsocial media scam

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article