नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Fastag KYC Last Date: तुरंत करें फास्टैग से जुड़ा ये काम, नहीं तो हो जाएंगा बड़ा नुकसान

Fastag KYC Last Date: हर कोई एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कार में सफर करता है ऐसे में आप लोगों को इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस काम को करने के लिए आपके पास बस...
12:53 PM Jan 31, 2024 IST | Anjali Soni
Fastag KYC Last Date(Photo-google)

Fastag KYC Last Date: हर कोई एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कार में सफर करता है ऐसे में आप लोगों को इन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस काम को करने के लिए आपके पास बस कुछ ही समय बचा है। ये काम है Fastag में KYC, इसको इसको आपको अपडेट करवाना जरुरी है। ये काम आज 31 जनवरी रात 12 बजे तक ही है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट या डी-एक्टिवेट हो जाएगा।

इन बातों का रखें खास ध्यान

ये भूल आपसे भी हो गई है तो आप चिंता न करें आप अभी भी ये कर सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपने घर बैठे इस काम को कैसे कर सकते हैं। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ये बताया है कि एक कार में सिर्फ एक फास्टटैग ही लगवा सकते हैं। इसके लिए भी KYC को अपडेट करना जरूरी है। 1 फरवरी के बाद केवाईसी को अपडेट कर सकेंगे।

Fastag KYC को अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले भारतीय राजमार्ग मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड वेबसाइट पर जाए। इसके लिए आपको https://fastag.ihmcl.com को गूगल पर सर्च करना होगा। जैसे ही लिंक ओपन होती है आपको लोग इन का ओप्शन दिखेगा, जिसपर आपको टैप करना होगा। इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर जो आपके फ़ास्ट टैग में ऐड है। इसके बाद आपको OTP मिलेगा, फिर इसमें ओटीपी डालें और इसके बाद साइन-इन करें।

इस तरह करें केवाईसी अपडेट

आप जैसे ही साइन-इन करंगे इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में माय प्रोफाइल पर क्लिक करना है और KYC के ऑप्शन पर जाना है। इसके बाद ये आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगेगा। उस डिटेल को आपको वहां फिल करना है और सबमिट कर देना है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि इस समय आपसे कुछ डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Budget 2024 Electronics Sector: टीवी से लेकर सस्ते होंगे ये स्मार्टफ़ोन, सभी डिवाइस पर कम होगा टैक्स

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

 

Tags :
fastag ihmcl loginfastag kyc documentsFastag KYC Last Datefastag kyc onlinefastag kyc online checkfastag kyc statusfastag kyc updatefastag kyc update statusfastag official websiteकेवाईसीफास्टैग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article