नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Elvish Yadav Arrested: एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद इस सिंगर पर भी बड़ा खतरा, फाजिलपुरिया पर भी करेगी पुलिस कार्रवाई

Elvish Yadav Arrested: बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव अभी चर्चा में बने हुए है, उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परन्तु अब ये भी दावा किया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही गायक फाजिलपुरिया...
02:26 PM Mar 19, 2024 IST | Anjali Soni
Elvish Yadav Arrested(Photo-google)

Elvish Yadav Arrested: बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव अभी चर्चा में बने हुए है, उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परन्तु अब ये भी दावा किया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही गायक फाजिलपुरिया से भी पूछताछ करने वाली है। ऐसा इसलिए क्यूंकि एल्विश ने अपनी पूछताछ में फाजिलपुरिया की पार्टी का ही नाम लिया है, अब पुलिस फाजिलपुरिया और सपेरे राहुल के ऊपर नजर रखें हुए है।

14 दिन की हिरासत में एल्विश

बता दें कि अब एल्विश 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है, ये बात जेल अधिकारियों ने बताई है, साथ ही यह भी बताया कि एल्विश यादव जेल में पहली रात सोए नहीं और वह काफी मायूसी में है। वहीं ये भी सामने आया है कि एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था। गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से पार्टियों में मिल चुके थे, वह सभी को पहचानते हैं।

ये था पूरा मामला

ये करवाई पिछले साल से ही चली आ रही है, नवंबर में नोएडा से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्होंने इसका इंजाम एल्विश यादव पर आया है। पूछताछ में पता चला कि सांपो के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में होता है, बता दें कि एल्विश यादव की पार्टियों में भी ऐसे ही ड्रग्स का इस्तेमाल होता है जिसमें सांप का जहर मिला होता है। इसके बाद पुलिस ने इन तमाम आरोपियों के साथ साथ एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, अभी अन्य अपराधी जेल से बाहर है।

यह भी पढ़े: एल्विश यादव के जेल जाने पर मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Elvish Yadav arrestedElvish Yadav CaseElvish Yadav snake venom caseFazilpuriaNoida Policesinger Fazilpuriasnake venom case

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article