नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Election Commissioner Arun Goel: चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, देश की राजनीति में बढ़ी हलचल...

Election Commissioner Arun Goel: दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goel) ने आज इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। भारत निर्वाचन आयोग में पहले...
11:28 PM Mar 09, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Election Commissioner Arun Goel: दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goel) ने आज इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। भारत निर्वाचन आयोग में पहले से ही एक पद खाली था और अब यह पद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पास ही बचेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है। गोयल के इस्तीफे का उनकी समय सीमा पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं, इस पर अभी तक कोई विवरण सामने नहीं आया है।

इस्तीफे से चर्चाओं का बाज़ार गरम

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goel) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयुक्त ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि उनका कार्यकाल पूरा होने में अभी तीन साल का लंबा वक्त है। जिसे लेकर अब कई तरह के तर्क गढ़े जा रहे हैं। जबकि तीन आयुक्तों के आयोग में एक आयुक्त का पद खाली है, आयुक्त के इस्तीफा देने के बाद अब आयोग में केवल मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ही बचे हैं।

दो आयुक्तों की तत्काल करनी होगी नियुक्ति 

विशेष रूप से, 2024 चुनाव की तारीख की घोषणा अगले सप्ताह होने की अटकलें हैं, इसलिए दो आयुक्तों की तत्काल नियुक्ति अभी करनी होगी। चर्चा है कि गुजरात से कोई अधिकारी चुनाव आयोग जा रहा है। अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goel) का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव भारत का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण चुनाव है जिसमें चुनाव आयुक्त के पद पर तत्काल नियुक्तियां की जानी हैं। भारत निर्वाचन आयोग में पहले से ही एक पद खाली था और अब यह पद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पास ही बचेगा।

यह भी पढ़े: Loksabha Election2024 Dates: इन तारीखों में हो सकता है लोकसभा चुनाव का ऐलान...

Tags :
2024LokSabha2024LOKSABHA ELECTIONArun GoelElection CommissionerElection Commissioner Arun GoelElection Commissioner resignedLoksabha Election 2024अरुण गोयललोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article