नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

NCP पर चुनाव आयोग के फैसले से महाराष्ट्र में सियासत गर्म, चुनाव आयोग ने अजित गुट को माना है असली एनसीपी

NCP News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार की पार्टी हो गई है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी माना है। जिसके लिए छह महीने से तक सुनवाई चली है। जिसमें 10 सुनवाई के बाद...
06:01 PM Feb 07, 2024 IST | Prashant Dixit
NCP Chief Ajit Pawar and Sharad Pawar controversy

NCP News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार की पार्टी हो गई है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी माना है। जिसके लिए छह महीने से तक सुनवाई चली है। जिसमें 10 सुनवाई के बाद आयोग ने एनसीपी विवाद पर निर्णय सुनाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को शरद पवार, तारिक अनवर और पीए संगमा ने मिलकर बनाया था।

एनसीपी का ऐसे हुआ गठन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पार्टी 10 जून 1999 को शरद पवार, तारिक अनवर और पीए संगमा ने मिलकर बनाया था। इसके बनने के पीछे बड़ी राजनीति रही थी। जब सोनिया गांधी ने राजनीति में कदम रखा। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाने तैयारी शुरू हुई। जिसका शरद पवार समेत कुछ नेताओं ने खुले मंच से विरोध किया। इसके बाद कांग्रेस ने शरद पवार, पीए संगमा और तारिक अनवर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी बोले- देश को तोड़ने का नैरेटिव बंद करें, हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल दूर नहीं…

शरद पवार की नही एनसीपी

इन तीनों नेताओं ने मिल करके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का गठन किया। जिसका अध्यक्ष शरद पवार को चुना गया। वहीं तारिक अनवर और पीए संगमा को पार्टी महासचिव बनाया गया। अब 24 साल पहले बनी पार्टी में बहुत कुछ बदल चुका है। शरद पवार की बनाई एनसीपी उनकी नहीं रह गई है। महाराष्ट्र की राजनीति में जुलाई 2023 में एक उलटफेर हुआ। अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर ली थी।

अजीत पवार के पक्ष में फैसला

इस पार्टी फूट के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर अधिकार को लेकर चाचा और भतीजे आमने-सामने आ गए। अजित पवार ने चुनाव आयोग का रुख किया था। वहीं शरद पवार खेमे ने भी चुनाव आयोग में बात रखी। चुनाव आयोग ने दोनों के दस्तावेज जांचें और दलीलें सुनी थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा किया। अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया है।

यह भी पढ़े: उत्तराखण्ड विधानसभा में आज पारित हो सकता समान नागरिक संहिता बिल, जानें इसके प्रावधान

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ajit PawarAjit Pawar and Sharad Pawar ControversyElection Commissionmaharashtra-politics-Nationalist Congress PartyNCPSharad Pawarअजित पवारअजित पवार और शरद पवार विवादचुनाव आयोगमहाराष्ट्र राजनीतिराकांपाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशरद पवार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article