नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Dhruv Jurel Story: मां ने बेटे का सपना पूरा करने के लिए बेचे थे सोने के गहने, बहुत दर्दभरी हैं ध्रुव जुरेल की कहानी

Dhruv Jurel Story: भारतीय टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट...
06:16 PM Jan 13, 2024 IST | surya soni

Dhruv Jurel Story: भारतीय टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel Story) को जगह मिली है। ध्रुव जुरेल ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था। ध्रुव जुरेल ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया था। चलिए जानते हैं ध्रुव जुरेल की संघर्ष की कहानी...

मां ने सोने की चेन बेच दिलाई थी किट:

बता दें ध्रुव जुरेल के क्रिकेटर बनने की कहानी बेहद भावुक कर देने वाली हैं। जुरेल आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसके पीछे उनकी मां का बड़ा योगदान हैं। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में ध्रुव जुरेल ने एक किस्सा बताया था। जिसको जानकर हर कोई भावुक हो जायेगा। उन्होंने बताया था कि उनके पास बचपन में क्रिकेट किट खरीदने के भी पैसे नहीं थे। ऐसे में जब उन्होंने पिता से इसकी मांग की तो उन्होंने मना कर दिया। लेकिन जब उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया तो जुरेल की मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर क्रिकेट किट दिलाई थी।

पिता ने लिया था कारगिल युद्ध में हिस्सा:

टीम इंडिया के इस नए खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। ध्रुव जुरेल को गूगल पर भी खूब सर्च किया जा रहा हैं। यूपी के आगरा शहर से ध्रुव जुरेल ताल्लुकात रखते हैं। उनके पिता सेना में थे, जिन्होंने करगिल युद्ध में भाग लिया था। बता दें स्कूल में जुरेल ने तैराकी की बजाय क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया था। जब उनके पिता को इस बारे में पता चला तो वो बहुत गुस्सा भी हुए थे। उनके पिता अपने बेटे को सरकारी अध्यापक बनाना चाहते थे। लेकिन जुरेल ने क्रिकेट को ही अपना सबकुछ समर्पित कर दिया।

आईपीएल का इम्पैक्ट प्लेयर:

ध्रुव जुरेल को आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। अपने बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए मशहूर जुरेल को राजस्थान की टीम ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में जगह दी थी। अगर उनके आईपीएल के रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 13 मुकाबले खेलते हुए 11 पारियों में 27.71 की औसत से 152 रन बनाये थे। जुरेल को अब टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला हैं।

यह भी पढ़ें – ICC New Rules: आईसीसी ने एक बार फिर किया क्रिकेट के नियमों में बदलाव, जानिए नए नियम

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
CricketCricket News in HindiDhruv Jureldhruv jurel advance cricketdhruv jurel agedhruv jurel battingdhruv jurel domestic cricketdhruv jurel fatherdhruv jurel newsdhruv jurel statsDhruv Jurel storydhruv jurel wikipediaind vs engindian cricket teamIndian TeamSports newsध्रुव जुरेलध्रुव जुरेल कहानीभारत बनाम इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article