नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Delhi Wine Sale : दिल्ली वालों ने बनाया रिकार्ड, नए साल से पहले ही लगभग 4 करोड़ की घटक गए शराब

अहमदाबाद (इंटरनेट डेस्क) | Delhi Wine Sale : देश की राजधानी दिल्ली एक बार सुर्खियों में है। इस बार दिल्ली अपने प्रदूषण को लेकर नहीं बल्कि शराब पीने के कारण सुर्खियों में है। जी हां दिल्ली में शराब की बिक्री...
04:45 PM Dec 31, 2023 IST | Ekantar Gupta
Delhi wine sale touches record before new year after Delhi liquor Policy

अहमदाबाद (इंटरनेट डेस्क) | Delhi Wine Sale : देश की राजधानी दिल्ली एक बार सुर्खियों में है। इस बार दिल्ली अपने प्रदूषण को लेकर नहीं बल्कि शराब पीने के कारण सुर्खियों में है। जी हां दिल्ली में शराब की बिक्री में दिसंबर में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार साल 2022 के दिसंबर में 520 दुकानों से लगभग 39960509 (3.99 करोड़) शराब की बोतलें बेची गईं थी। इस साल अगर देखा जाएं तो 29 दिसंबर तक 635 दुकानों से 45600135 (4.56 करोड़) बोतलें बिक चुकी हैं। विभाग के अनुसार नए साल के मौके पर इन आकड़ों में वृद्धी हो सकती है। जो इस साल इस महीने के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा बिक्री है।

दिल्ली को कौन सी शराब है पसंद

रिकॉर्डतोड़ सेल में वैसे तो दिल्ली वालों (Delhi Wine Sale) की सभी तरह के ब्रॉंड पसंद है। यही कारण है कि व्हिस्की, रम, वोदका और जिन और हल्के एडिशन जैसे बीयर, वाइन और सभी आकार के अन्य मादक पेय शामिल है। इससे पहले दिवाली पर भी दिल्ली वालों ने जमकर शराब खऱीदी थी। उस समय व्हिस्की की ज्यादा बिक्री हुई थी। दिल्ली वाले शराब पीने के मामले में हर बार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस साल 29 दिसंबर तक 4 करोड़ 56 लाख से ज्यादा बोतलें गटक चुके हैं। और अभी भी नए साल की शाम बाकी है।

पुलिस आई एक्शन मोड पर

जाहिर है कि यदि शराब की बिक्री (Delhi Wine Sale) जोरों से हुई है तो पुलिस को भी शर्तक होना पड़ेगा। यही कारण है कि पुलिस नए साल की शाम के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। नए साल के मौके पर पुलिस जगह-जगह बैरीकेडिंग लगाकर चेकिंग करेगी।

यह भी पढ़ें - UP Crime: युवक को पत्नी से चाय मांगना पड़ा भारी, आंख में घोंप दी कैंची

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
#ottindiaDelhi govt excise policyDelhi Liquor PolicyDelhi liquor SaleDelhi newsdelhi wine saleDelhi wine shopEkantar Guptaexcise policymanish sisodiaNew Year Newsआबकारी नीतिदिल्ली की खबरेंशराब की सेल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article