नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Counterfeit Medicine: देश में नकली दवाओं का काला कारोबार!, 78 दवाओं की सैंपल फेल

Counterfeit Medicine: देशभर में नकली दवा का काला कारोबार चल रहा है. कितने लोग दवाइयों के भरोसे अपनी जिंदगी जीते हैं. फिर नकली दवाएं (Counterfeit Medicine) बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से छेड़छाड़ कर रहे हैं. 78 दवाओं की सैंपल फेल:...
02:21 PM Jan 25, 2024 IST | surya soni

Counterfeit Medicine: देशभर में नकली दवा का काला कारोबार चल रहा है. कितने लोग दवाइयों के भरोसे अपनी जिंदगी जीते हैं. फिर नकली दवाएं (Counterfeit Medicine) बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से छेड़छाड़ कर रहे हैं.

78 दवाओं की सैंपल फेल:

देश में जरूरी 78 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं. ये सभी दवाइयां गुजरात समेत कई राज्यों में बनाई जाती थीं. जिसके बाद सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में पता चला है कि जरूरी दवाओं के कुल 78 सैंपल फेल हुए हैं.

1008 दवाओं के नमूने लिये गये:

पिछले साल दिसंबर 2023 में 1008 दवाओं के सैंपल लिए गए थे. लेकिन जब इन सभी नमूनों की लैब में जांच की गई तो इनमें से 78 नमूने घटिया निकले. जिसमें सबसे ज्यादा हिमाचल से 40 दवाओं की सैंपल फाइलें सामने आई हैं। इन दवाओं में बीपी, डायबिटीज, बुखार की दवाएं शामिल हैं। अस्थमा, एलर्जी, खांसी की दवाएं भी शामिल हैं।

25 दवा निर्माता कंपनियों की जांच शुरू:

इसके बाद ड्रग अलर्ट में शामिल 25 दवा निर्माता कंपनियों की जांच शुरू कर दी गई है. यहां बता दें कि कई कंपनियों की दवा (नकली दवा) के सैंपल अक्सर फेल होते रहते हैं।

गुजरात की उन कंपनियों और दवाओं के नाम जिनके नमूने विभिन्न मानदंडों के तहत विफल रहे
▪️REON PHARMA KATHWADA, अहमदाबाद

— एज़िथ्रोमाइसिन गोलियाँ IP 500 MG (ZATHRON-500 टेबलेट)
— CEFUROXIME AXETIL TABLETE IP (ROXIM-500 टेबलेट)

▪️एक्यूलाइफ हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, सचाना, गुजरात
— PERITONEAL DIALYSIS SOLUTION IP (1.7% W/V) (NS)

▪️DEEP PHARMA UNIT-2, DHOLKA
— METFORMIN HYDROCHLORIDE TABLET IP

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: जब रामलला के दर्शन करने स्वयं राम मंदिर पहुंचे बजरंगबली, नजारा देख सभी लोग हुए हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Counterfeit MedicineCounterfeit Medicine gujaratCounterfeit Medicine newsCounterfeit Medicine news hindiOTT INDIA APP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article