नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

I.N.D.I.A.: कांग्रेस नेतृत्व सुलझाएगा आईएनडीआईए गठबंधन में सीटों को लेकर फंसी गुत्थी ! जानें कहा अटकी बात

I.N.D.I.A. Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे को लेकर तमाम दलों से तालमेल को बैठाना गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर...
11:11 AM Jan 24, 2024 IST | Prashant Dixit
I.N.D.I.A. Alliance

I.N.D.I.A. Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे को लेकर तमाम दलों से तालमेल को बैठाना गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व से बात करके सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने की पहल की जाएगी। जिसके बाद आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे की गति जोर पकड़ सकती है।

महाराष्ट्र विपक्षी दलों के लिए महत्वपूर्ण

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। देश के दूसरे सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला महाराष्ट्र विपक्षी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के दल कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना जल्द ही सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करना चाहती है। महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के लिए 25 जनवरी को महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक होनी है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सूबे में 20, शिवसेना 18 और शरद पवार की एनसीपी नौ सीटों पर ताल ठोक सकती है।

यह भी पढ़े: एनडीए में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पुराने सहयोगियों को जोड़ने की कोशिश, भाजपा की अकाली दल और टीडीपी से अंतिम दौर में बातचीत

यूपी में कांग्रेस को सपा के रूख का इंतजार

आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन की समाजवादी पार्टी के साथ सीट बंटवारे की कोशिश कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस सूबे में कांग्रेस ने 20 सीटों पर दावेदारी जताई है। जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के रूख का इंतजार कर रही है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता जल्द अखिलेश यादव से बात कर सकते है। जबकि दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने रालोद को सात सीटें देने की हामी भर दी है। बिहार में सीट बंटवारे का समाधान नहीं करने को लेकर जदयू कांग्रेस पार्टी को निशाने पर ले रही है। तो वहीं राजद 18 लोकसभा सीटों से कम पर राजी नहीं है।

पश्चिम बंगाल में गठबंधन की स्थित

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ चल रही सियासी तनातनी के बावजूद ममता बनर्जी से तालमेल को लेकर कांग्रेस पार्टी का रूख सही है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। जबकि तृणमूल केवल दो सीटों की कांग्रेस को पेशकश कर रखी है। इसके बावजूद राहुल गांधी बंगाल में टीएमसी से तालमेल को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सीटों को लेकर हमारी बातचीत चल रही है। इस पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे। ममता बनर्जी के साथ रिश्ते की बात है। तो कांग्रेस पार्टी और मेरा निजी रिश्ता बहुत अच्छा है।

यह भी पढ़े: एनडीए में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पुराने सहयोगियों को जोड़ने की कोशिश, भाजपा की अकाली दल और टीडीपी से अंतिम दौर में बातचीत

दिल्ली में गठबंधन पर सब सहमत

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी दिल्ली में आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन के बैनर तले लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने पर सहमत हो गए हैं। वहीं गोवा, हरियाणा और गुजरात में दोनों के बीच बात नहीं बन पा रही है। जबकि कांग्रेस पंजाब में आप से चुनावी तालमेल नहीं करने का मन बना चुकी है। ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाना आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व से बात करके सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने की पहल जल्द की जाएगी।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Aam aadmi partyAkhilesh YadavArvind KejriwalBiharCongressindiaIndia AllianceLalu YadavMaharashtraMamata BanerjeeNitish Kumarrahul gandhisamajwadi partyWest Bengalअखिलेश यादवअरविंद केजरीवालआईएनडीआईएआम आदमी पार्टीइंडिया गठबंधनकांग्रेसनीतीश कुमारपश्चिम बंगालबिहारममता बनर्जीमहाराष्ट्रराहुल गांधीलालू यादवसमाजवादी पार्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article