नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी बोले- मंदिर वहीं बना, जहां संकल्प लिया था

Ram Mandir: अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में हुई। जिसके बाद से नए राम मंदिर में प्रभु रामलला विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने लगे। राम...
06:28 PM Jan 22, 2024 IST | Prashant Dixit
CM Yogi speech in Ram Mandir

Ram Mandir: अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में हुई। जिसके बाद से नए राम मंदिर में प्रभु रामलला विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने लगे। राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगर को भव्य तरीके से सजाया गया था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह में आए लोगों को संबोधन किया।

यह भी पढ़े: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहंचे इन पार्टियों के बड़े नेता, देखें लिस्ट

रामलला की जय, जय जय सीताराम

राम मन्दिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन की शुरुआत रामलला की जय, जय जय सीताराम से शुरुआत करते हुए कहा, आज मन भावुक है, भावविभोर है, मेरे पास खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है, प्राण प्रतिष्ठा की सभी देशवासियों को बधाई, प्रभु रामलला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सब को कोटि-कोटि बधाई। मन भावुक है। आज ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है। हर मन में राम नाम है। हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है। हर जुबान राम नाम जप रही है।

आज 500 साल बाद रामलला विराजे

राम मन्दिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के बाद जन्मभूमि परिसर में बने मंच से सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारे रोम-रोम में राम रमे हैं, ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं, आज 500 साल बाद रामलला विराजे हैं, श्रीराम जन्मभूमि संभवत विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा, जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो, आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था।

यह भी पढ़े: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहंचे इन पार्टियों के बड़े नेता, देखें लिस्ट

OTT INDIA आपको खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
CM Yogi speechCM Yogi speech in Ayodhya Ram templeCM Yogi speech in Ram templeCM Yogi speech todayRam MandirRam Mandir in Ayodhyaram mandir pran pratisthaअयोध्या में राम मंदिरअयोध्या राम मंदिर में सीएम योगी का भाषणराम मंदिरराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाराम मंदिर में सीएम योगी का भाषणसीएम योगी का आज का भाषणसीएम योगी का भाषण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article