• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Krishna Janmashtami 2024:'मथुरा मिशन' पर CM योगी, यूपी के सभी थानों और जेलों में 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' मनाने का आदेश

krishna janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और हर जगह भक्ति का माहौल बना हुआ है। मथुरा में इस बार का उत्सव विशेष महत्व का है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां पहुंचकर इस पर्व का उद्घाटन...
featured-img

krishna janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और हर जगह भक्ति का माहौल बना हुआ है। मथुरा में इस बार का उत्सव विशेष महत्व का है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां पहुंचकर इस पर्व का उद्घाटन करेंगे। योगी आदित्यनाथ के आगमन से मथुरा में उत्सव का आगाज होगा, जिसमें 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा।

योगी आदित्यनाथ का खास दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे मथुरा पहुंचेंगे और इस मौके पर एक हजार 37 करोड़ रुपये की 178 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस बार का दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के विकास के लिए कई बड़े वादे किए हैं, जिनका आज शुभारंभ होगा। इसके अंतर्गत रंगनाथ मंदिर से बड़े बगीचा तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत कार्यों की शुरुआत होगी। इसके साथ ही, 'पांचजन्य' का भी लोकार्पण होगा और मथुरा की सांसद हेमामालिनी विशेष रूप से यशोदा मां का पात्र निभाएंगी।

जेलों में भी मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

इस विशेष अवसर पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी थानों और जेलों में भी जन्माष्टमी मनाने के निर्देश दिए हैं। हर साल की तरह इस बार भी जेलों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। जेलों में विशेष झाकियां सजाई जाएंगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिसकर्मी और कैदी इस पर्व की तैयारियों में पूरी तरह से शामिल होंगे और इस अवसर को खास बनाएंगे।

krishna janmashtami 2024

दुनिया भर के भक्त मथुरा में जुटे

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस महापर्व के लिए मथुरा पूरी तरह से सज चुका है। देश-विदेश से भक्तों का आगमन जारी है और इस बार 25 लाख से अधिक भक्तों के मथुरा पहुंचने की उम्मीद है। हर तरफ भक्ति की लहर है और श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है। मथुरा की गलियों और मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है और पूरे शहर में उत्सव का रंग बिखरा हुआ है।

आज से मथुरा में जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत

जन्माष्टमी पर्व का महामहोत्सव 25 अगस्त को मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुब्बारा उड़ाकर शुरू होगा। इस पर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है और अब इंतजार है कान्हा के आगमन का। योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से मथुरा के विकास का सपना साकार हो रहा है और यह पर्व इस सपने की शुरुआत का प्रतीक बन चुका है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज