नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

China Earthquake: चीन में भयानक भूकंप से मची तबाही, 116 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल

China Earthquake: दुनियाभर में पिछले कुछ सालों में भूकंप की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। अब चीन में आए भयानक भूकंप से भारी तबाही मच गई है। चीन के गांसु और किंघाई प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप (China...
12:04 PM Dec 19, 2023 IST | surya soni

China Earthquake: दुनियाभर में पिछले कुछ सालों में भूकंप की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। अब चीन में आए भयानक भूकंप से भारी तबाही मच गई है। चीन के गांसु और किंघाई प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप (China Earthquake) से करीब 116 लोगों की जान चली गई, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घर और सड़कें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं और बिजली और संचार लाइनें ठप हो गईं। फिलहाल इस भूकंप के बाद तेज़ी से राहत और बचाव कार्य जारी है।

चीन में भयानक भूकंप से तबाही:

बता दें चीन के गांसु और किंघाई प्रांत में आए इस भूकंप से भारी तबाही मच गई। सोमवार आधी रात को आए भूकंप में कम से कम 116 लोगों की मौत हो गई। इस भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है। चीनी मीडिया के अनुसार इस भूकंप से करीब 5000 घरों में नुकसान हुआ है। कई इलाकों में पानी, बिजली, परिवहन सेवाएं ठप हो गई हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल बचाव और खोज अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इस भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

पिछले साल भी आया था भूकंप:

चीन में हर साल भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे है। इससे पहले पिछले साल सितम्बर में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 74 लोगों की मोत हो गई थी। लेकिन इस बार मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार चला गया। जबकि घायल होने वाले लोगों की संख्या 500 के पार चली गई। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तेज झटके की वजह से कई घर ढह गए हैं। इसके अलावा कई घरों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: क्या मर गया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ? पाकिस्तान में इंटरनेट बंद…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
china earthquakeChina NewsearthquakeEarthquake in ChinaGansu provincesQinghai provincesWorld News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article