नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

चीन में रहस्यमयी बीमारी से मची खलबली! अलर्ट हुई भारत सरकार, सभी राज्यों को दिए ये निर्देश

China Pneumonia Outbreak: चीन में पिछले कुछ दिनों से एक रहस्यमयी बीमारी से खलबली मची हुई है। चीन के बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू (China Pneumonia Outbreak) के मामलों में एक साथ काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।...
07:49 AM Nov 27, 2023 IST | surya soni

China Pneumonia Outbreak: चीन में पिछले कुछ दिनों से एक रहस्यमयी बीमारी से खलबली मची हुई है। चीन के बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू (China Pneumonia Outbreak) के मामलों में एक साथ काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की है। इसको लेकर अब भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों को इसको लेकर पत्र के जरिए अलर्ट रहने के लिए न‍िर्देश द‍िए हैं।

चीन में रहस्यमयी बीमारी से मची खलबली!

बता दें इस बीमारी के का मुख्य असर छोटे बच्चों पर देखने को मिल रहा है। हालांकि वैश्विक चिंताओं के बीच चीन ने दावा किया है कि कोई असामान्य बात नहीं है और न ही कोई नई बीमारी है। लेकिन चीन में बच्चों में फैली सांस की बीमारी के मामलों में वृद्धि से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जताई है। माइकोप्लाज्मा संक्रमण श्वसन संबंधी बीमारी है जो बैक्टीरिया से संबंधित सूक्ष्म जीव माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया के कारण होती है। इसका असर बच्चों में काफी देखने को मिलता है।

एहतियातन तौर पर अलर्ट रहने के निर्देश:

बता दें WHO ने चीन में फैली इस रहस्यमयी बीमारी पर चिंता जाहिर की। इसको लेकर भारतीय हेल्थ मिनिस्ट्री भी अलर्ट मोड़ पर नज़र आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कहा है क‍ि स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में बच्चों में फैली सांस की बीमारी के मामलों में वृद्धि पर करीब से नजर रख रहा है। मंत्रालय की ओर से पत्र में सभी राज्‍यों को यह खास न‍िर्देश द‍िया है क‍ि वो अस्‍पतालों में मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का बारीकी से न‍िरीक्षण करें।

इन बातों का ध्यान रखे पेरेंट्स:

बता दें अक्सर सर्दियों के मौसम में कई बच्चों में निमोनिया की शिकायत होती है। जबकि सर्दी-खांसी होना इस बदलते मौसम में आम बात है। बच्चों का इस मौसम विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्हें गर्म कपड़े और उनके खान पान का पेरेंट्स पूरा ध्यान रखे। अगर इसके बावजूद किसी बच्चें को सर्दी-जुखाम की शिकायत हो तो उसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 26/11: मार्कोस प्रवीण तेवतिया..सीने में आतंकियों की 4 गोलियां लगने के बावजूद 150 से ज्यादा लोगों की जान बचाई

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
central governmentChinaCovid-19Covid-19 PandemicGovernment of IndiaHealth MinistryIncrease in Influenza CasesInfluenzaMansukh MandaviyaMycoplasma PneumoniaMysterious Disease of ChinaPneumoniaWHOWorld health organizationचीनडब्ल्यूएचओनिमोनिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article