नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-कनाडा विवाद में लॉरेंस विश्नोई की एंट्री, ट्रूडो सरकार ने लगाए अब ये नए आरोप

कनाडा ने भारत पर नए आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि भारत के एजेंट कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे हैं और इस काम के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की मदद ले रहे हैं।
01:34 PM Oct 15, 2024 IST | Shiwani Singh

भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भारत ने कनाडा से अपने राजनायिकों को वापस बुला लिया और कनाडा के डिप्लोमेट्स को 19 अक्टूबर तक भारत से निकल जाने को कहा है। इस बीच कनाडा सरकार ने भारत सरकार पर अब नए आरोप लगाए हैं। कनाडा सरकार का कहना है कि उनकी धरती पर मौजूद भारतीय एजेंट्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे हैं। कनाडा ने इन आरोपों को लगाते हुए एक बार फिर से कोई सबूत साझा नहीं किया।

कनाडा पुलिस ने लगाए नए आरोप

सोमवार देर रात रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान RCMP ने दावा किया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और उससे संबंधित मामलों की जांच में यह सामने आया है कि इन घटनाओं में भारत सरकार के एजेंटों का कनाडा में हत्या और हिंसक गतिविधियों से संबंध है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भारतीय एजेंट्स बिश्नोई गैंग की मदद ले रहे हैं

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने देखा कि भारतीय एजेंट्स कनाडा में आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मदद ले रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, RCMP अधिकारियों से पूछा गया कि क्या भारतीय एजेंटों द्वारा विशेष रूप से सिख समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है। इस पर रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की सहायक आयुक्त ब्रिजिट गोविन ने कहा कि दक्षिण एशियाई समुदाय को इन समूहों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन वे विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे हैं।

'काम करने के लिए मजूबर किया जा रहा है'

RCMP के बयान में कहा, "जांच में मिले सबूत यह भी दिखाते हैं कि कनाडा और विदेश में विभिन्न प्रकार की संस्थाओं का उपयोग भारतीय सरकार के एजेंटों द्वारा जानकारी जुटाने के लिए किया गया है। इनमें से कुछ व्यक्तियों और व्यवसायों को भारतीय सरकार के लिए काम करने के लिए मजबूर किया गया और धमकी दी गई। भारतीय सरकार के लिए एकत्र की गई जानकारी का उपयोग दक्षिण एशियाई समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए किया गया है।"

बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में

दिलचस्प बात यह है कि ये आरोप ऐसे समय में आए हैं जब भारत में लॉरेंस बिश्नोई मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में कथित संलिप्तता के कारण सुर्खियों में हैं। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं। बिश्नोई गैंग उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है।

बता दें यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कनाडा के उस आरोप के बाद हुई, जिसमें भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा और अन्य राजनयिक को निज्जर हत्या जांच में 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में नामित किया था।

भारत सरकार ने क्या कहा?

भारतीय सरकरा ने कनाडा के इन आरोपों को बेतुका बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा सरकार से कई बार खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता को लेकर सबूत मांगे गए। लेकिन कनाडा सरकार ने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है। भारत सरकार ने कनाडा सरकार के इन आरोपों को राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा बताया, जो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है।

 

ये भी पढ़ेंः कनाडा पर भारत का एक्शन, उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिक निष्कासित

Tags :
CanadaCanada India RelectionCanada New AccusationCanada New Accusation to Indiacanadian diplomats indiahardip singh nijjarindiaIndia Canada Rowindian diplomats canadaJustin Trudeaulawrence bishnoi gangPro-Khalistan Elementsकनाडाकनाडा भारत रिश्तेकनाडा राजनयिकभारतभारत कनाडा विवादभारतीय राजनयिकलॉरेंस बिश्नोई गैंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article