नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BPL 2024 Final: ख़िताब जीत की हैट्रिक लगा पायेगी कोमिला विक्टोरियंस..? फाइनल में फॉर्च्यून बरिशाल से होगी टक्कर

BPL 2024 Final: पिछले एक महीने से बांग्लादेश प्रीमियर लीग की धूम देखने को मिल रही है। अब शुक्रवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बरिशाल की टीमों के बीच खिताबी जंग (BPL 2024 Final) होगी।...
10:04 AM Mar 01, 2024 IST | surya soni

BPL 2024 Final: पिछले एक महीने से बांग्लादेश प्रीमियर लीग की धूम देखने को मिल रही है। अब शुक्रवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बरिशाल की टीमों के बीच खिताबी जंग (BPL 2024 Final) होगी। इस सीजन में इन दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत अब ये टीमें फाइनल तक पहुंची है। जहां एक तरफ कोमिला विक्टोरियंस की टीम खिताब जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरेगी तो दूसरी तरफ फॉर्च्यून बरिशाल पहली बार खिताब जीत के लिए दम लगाएगी।

हैट्रिक लगा पायेगी कोमिला विक्टोरियंस..?

साल 2012 से बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अब तक कोमिला विक्टोरियंस की टीम का दबदबा देखने को मिला है। कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने पिछले दो सीजन में खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले भी दो बार कोमिला की टीम चैंपियन रह चुकी है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में भी इस टीम का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है। ऐसे में अगर आज कोमिला की टीम खिताब जीतने में कामयाब हुई तो यह उसकी खिताब जीत की हैट्रिक होगी। कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब साल 2015, 2018, 2022 और 2023 में अपने नाम किया है।

फाइनल में फॉर्च्यून बरिशाल से होगी टक्कर:

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बरिशाल के बीच खेला जायेगा। फॉर्च्यून बरिशाल की टीम की इस सीजन में शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी। लेकिन उसके बाद यह टीम जीत के घोड़े पर सवार हो गई। लगातार कई जीत से फॉर्च्यून बरिशाल की टीम फाइनल में पहुंची। अब उसका मुकाबला फाइनल में टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम कोमिला विक्टोरियंस से होगा। तमीम इकबाल की कप्तानी वाली इस टीम के लिए फाइनल में जीत इतनी आसान नहीं रहने वाली है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

फॉर्च्यून बरिशल: तमीम इकबाल (कप्तान), टॉम बैंटन, काइल मेयर्स, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, अहमद शहजाद, खालिद अहमद, आकिफ जावेद, तैजुल इस्लाम, यानिक कारिया, रकीबुल हसन, अब्बास अफरीदी, नवरोज नबील, मोहम्मद इमरान, प्रितोम कुमार, मोहम्मद सैफुद्दीन, केशव महाराज, ओबेद मैककॉय, कमरुल इस्लाम

कोमिला विक्टोरियंस: सुनील नरेन, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जॉनसन चार्ल्स, मोइन अली, आंद्रे रसेल, महिदुल इस्लाम अंकोन, जेकर अली, तनवीर इस्लाम, रोहनात दौला बोर्सन, मुसफिक हसन, एनामुल हक, मैथ्यू फोर्डे, मुस्तफिजुर रहमान, इमरुल कायेस, रिशद हुसैन, ब्रुक गेस्ट, मृत्युंजय चौधरी, एनामुल हक जूनियर

यह भी पढ़े: दिल्ली के खिलाफ मुंबई की रोमांचक जीत, संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिलाई जीत

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Bangladesh Premier LeagueBangladesh Premier League 2024Bangladesh Premier League live in indiaBPL 2023BPL 2024 Final hindi newsBPL 2024 Final latest newsBPL 2024 Final live updatesBPL 2024 Final newsBPL 2024 Final updates hindiBPL final liveBPL Final live in IndiaBPL live In India tv ChannelBPL on Indin TVComilla VictoriansCOV vs FBA Playing 11Fortune BarishalLitton das

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article