नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Surat News : चमत्कार..., डूबते बच्चे को मिला भगवान गणेश का आर्शिवाद, 24 घंटे तक मूर्ति के सहारे तैरता रहा बच्चा

Surat News : कहते है कि अगर आपके ऊपर भगवान का हाथ है तो आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। इसका ही एक उदाहरण मिला है गुजरात के सूरत शहर (Surat News) में, जहां समंदर में एक डूबते...
01:53 PM Oct 04, 2023 IST | Ekantar Gupta
boy drowned in sea and swim with help of Ganesh murti in Dumas Beach Surat News

Surat News : कहते है कि अगर आपके ऊपर भगवान का हाथ है तो आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। इसका ही एक उदाहरण मिला है गुजरात के सूरत शहर (Surat News) में, जहां समंदर में एक डूबते बच्चे को गणेश भगवान की प्रतिमा ने बचा लिया। गणेश विसर्जन के दूसरे दिन यानि कि 29 सितंबर को करीब 1.00 बजे सूरत के दुम्मस बीच पर एक 13 साल का बच्चा अपने परिवार के साथ घूमने गया था।

समंदर में नहाने के दौरान वह लहरों के बीच अचानक गहरे पानी में जा पहुंचा और गायब हो गया। किनारे खड़े परिवारजनों ने भी बच्चे की बचने की उम्मीद छोड़ दी। इधर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम लगातार गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश कर रही थी लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया।

बड़ी-बड़ी कंपनियां भी नहीं कर सकी तलाश

बच्चे के समंदर (Surat News) में गुम हो जाने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल चुकी थी। गोताखोर और पुलिस भी समंदर में बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे। इसके बाद सूरत पुलिस, फायर विभाग, L&T, रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्पीड बोट के जरिए समंदर में उसे खोजने की कोशिश की गई थी लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। परिवार के लोग यह समझ चुके थे कि उनका 13 साल का बेटा लखन अब असीम सागर में खो चुका है।

24 घंटे बाद आई खुशखबरी

अब तक 24 घंटे बीच चुके थे और परिवार में गम का माहौल था और लगभग सभी लोग बच्चे की बचने की उम्मीद (Surat News) छोड़ चुके थे। 24 घंटे होने के बाद अचानक परिवार के लोगों को खबर मिली की उनका बच्चा लखन देवीपूजक नवसारी के पास जीवित मिला है। जिसके बाद परिवार के लोगों मानों खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और उनके आंखो से आंसू झलक पड़े।

गणेश प्रतिमा बनी सहारा

बताया गया कि जब बच्चा गहरे पानी में पहुंचा तो वह वहां डूबने लगा और इस दौरान गणेश प्रतिमा उसका सहारा बनी। मूर्ति के निचले भाग के सहारे बच्चा 24 घंटे तक समंदर की लहरों के बीच तैरता रहा और अंत में मछली पकड़ने जा रहे भवानी बट के मछुआरों ने उसे देख लिया और उसे अपनी बोट में बिठा लिया। मछुआरों ने मतस्य विभाग की बिंदु बेन को सूचना दी। इसके बाद सूरत पुलिस और दुम्मस पुलिस थाने को सूचना दी गई।

यह किसी चमत्कार से कम नहीं

लगभग 24 घंटे तक लखन समंदर में रहा। इस दौरान वह गणेश प्रतिमा के सहारे तैरता रहा। लोगों का मानना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। बच्चे को पानी से बाहर निकालने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया और वहां उसका उपचार चल रहा है। चमत्कारिक रूप से बचने वाले इस बच्चे का खैर-खबर लेने गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी पहुंचे। बता दें कि समुद्र की लहरों को चीरकर जीवित बचा लखन देवीपूजक सूरत शहर के गौड़ादरा इलाके की नीलम नगर सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहता है।

यह भी पढ़ें - Sikkim Flood: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़ से बिगड़े हालात, सेना के 23 जवान लापता

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Boy Drowned in SeaDumas Beach NewsEkantar GuptaGanesh ji Miracle NewsGanesh Murti Help Boy to Swim NewsGanesh Murti NewsIncridible NewsLakhan Devipujak NewsMiracle NewsSurat NewsSurat Police

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article