नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

किश्तवाड़ से जीतीं BJP की शगुन परिहार, आतंकवादियों ने कर दी थी पिता और चाचा की हत्या

जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी नेता शगुन परिहार जीत गई हैं। शगुन ने किश्तवाड़ सीट पर 521 मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की है। बता दें कि शगुन परिहार वही हैं जिनके पिता और चाचा की 2018 में आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
06:16 PM Oct 08, 2024 IST | Shiwani Singh

जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी नेता शगुन परिहार जीत गई हैं। शगुन ने किश्तवाड़ सीट पर 521 मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की है। बता दें कि शगुन परिहार वही हैं जिनके पिता और चाचा की 2018 में आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।

महज 521 मतों के अंतर से जीतीं शगुन

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, शगुन परिहार ने मुस्लिम-बहुल इस सीट पर 29,053 वोट हासिल किए हैं। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो बार के विधायक सज्जाद अहमद किचलू को हराया। किचलू को 28,532 वोट मिले हैं। दोनों के बीच महज 521 मतों के अंतर हैं।

सही साबित हुई बीजेपी की रणनीति

बीजेपी का शगुन परिहार को अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय सही साबित हुआ। किश्तवाड़ एक मुस्लिम बाहुल क्षेत्र है। लेकिन तब भी शगुन परिहार को जीत मिली और वो भी एक मुस्लिम नेता को पछाड़ कर। बीजेपी ने शगुन परिहार को इस लिए चुना था कि वह इस बड़े मुस्लिम समुदाय और छोटे हिंदू जनसंख्या दोनों को आकर्षित कर सकती हैं और ऐसा हुआ भी।

BJP की रणनीति आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में पैर जमाना

वहीं बीजेपी का शगुन की चुनने का एक और उद्देश्य ये भी था कि वह ऐसे क्षेत्र में पैर जमाना चाहती थी, जो पहले आतंकवाद से प्रभावित रहा है। शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा अनिल परिहार बीजेपी के नेता थे। दोनों की नवंबर 2018 में एक आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गई थी।

पीएम मोदी ने क्या कहा था शगुन के बारे में

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में अपनी पहली चुनावी रैली में शगुन के दुखद पारिवारिक पृष्ठभूमि का उल्लेख किया था। उन्होंने शगुन और उनके परिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद समाप्त करने की बीजेपी की संकल्प का "जीवंत उदाहरण" बताया था।

पीएम मोदी ने कहा, "हमारी बेटी शगुन परिहार के पिता और चाचा की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। हमने उन्हें किश्तवाड़ से उम्मीदवार बनाया है। वह सिर्फ हमारी उम्मीदवार नहीं हैं, बल्कि आतंकवाद को खत्म करने की बीजेपी की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण हैं।"

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस आगे

370 अनुच्छेद के निरसन के बाद पहली बार जम्मू और कश्मीर ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव आयोजित किए। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं। यहां कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन बहुत का आंकड़ा पार कर चुकी है। दोनों पार्टी के गठबंधन को 90 में से 47 सीटों पर जीत मिली है।

वहीं भाजपा ने अब तक 27 सीटें जीतीं हैं। मेहबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने तीन सीटें हासिल कीं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आश्चर्यजनक रूप से जम्मू-कश्मीर में खाता खोला है। यहां मेहराज मलिक ने डोडा में जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ेंः Jammu kashmir Election result: जम्मू में चला केजरीवाल का झाडू, इस सीट पर AAP ने BJP को हराया

Tags :
BJP Shagun Pariha wins in Kishtwarjammi kashmir election 2024Jammu Kashmir Election ResultsShagun ParihaShagun Pariha wins in Kishtwarकांग्रेसकिश्तवाड़ शगुन परिहार जीतींजम्मू-कश्मीर चुनाव परिणामजम्मू-कश्मीर रिजल्टबीजेपीशगुन परिहार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article