• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन के ऐलान के बाद बीजेपी ने किया तीखा हमला, कहा- कितने भी गठबंधन कर लो, मिलेगी हार ही..

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी ने इस पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने की गठबंधन की...
featured-img

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी ने इस पर तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने की गठबंधन की घोषणा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर जाकर फारूक अब्दुल्ला के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यह ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि गठबंधन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और यह सभी 90 विधानसभा सीटों पर लागू होगा।

बीजेपी की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सवाल उठाया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "कल तक फारूक अब्दुल्ला और उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने स्पष्ट किया था कि वे किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। अचानक ऐसा क्या हुआ कि वे अब कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को मजबूर हो गए? यह गठबंधन हार के डर का प्रतीक है। भले ही वे कई गठबंधन कर लें, लेकिन उन्हें हार का सामना करना ही पड़ेगा।"

फारूक अब्दुल्ला का बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन को लेकर कहा, "हमारी बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण रही। गठबंधन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उम्मीद है कि आज शाम तक इसे आधिकारिक मंजूरी मिल जाएगी। इस गठबंधन में कांग्रेस और हमारी पार्टी के साथ-साथ सीपीआई (एम) के एम.वाई. तारिगामी भी शामिल हैं। हमें विश्वास है कि हमारे समर्थक हमारे साथ होंगे और हम भारी बहुमत से जीतकर लोगों की सेवा करेंगे।"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज