नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Lakhisarai Accident: बिहार के लखीसराय में भयानक सड़क हादसा, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Lakhisarai Accident: बिहार के लखीसराय में मंगलवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे की तस्वीर देखकर लोगों की रूह कांप गई। इस हादसे (Lakhisarai Accident) में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि...
09:56 AM Feb 21, 2024 IST | surya soni

Lakhisarai Accident: बिहार के लखीसराय में मंगलवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे की तस्वीर देखकर लोगों की रूह कांप गई। इस हादसे (Lakhisarai Accident) में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बता दें यह घटना मंगलवार देर रात लखीसराय-सिकंदरा मार्ग पर स्थित बिहरौरा गांव के समीप हुई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक और ऑटो रिक्शा में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद उड़े ऑटो के परखच्चे:

यह हादसा बहुत ही विचलित करने वाला है। हादसे के बाद आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक अन्य की मौत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। जबकि हादसे में घायल पांच लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे। इस हादसे में घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि हादसे के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

शादी-विवाह के कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी:

बता दें इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ऑटो को टक्कर मारकर वहां से वाहन फरार हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले लोग मुंगेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को हादसे की जगह एक मोबाइल भी मिला है। जिससे मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने की ये सभी लोग किसी शादी-विवाह के कार्यक्रम से लौट रहे थे। रात करीब 2 बजे की घटना हो सकती है।

यह भी पढ़े: FarmerProtest: ‘हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं ले जा सकते’, हाईकोर्ट की किसान आंदोलनकारियों को फटकार…

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Bihar Hindi NewsBihar Latest NewsBihar NewsLakhisaraiLakhisarai AccidentLakhisarai Accident hindi newsLakhisarai Accident latest newsLakhisarai Accident newsLakhisarai Auto AccidentLakhisarai hindi newsLakhisarai Latest NewsLakhisarai NewsLakhisarai Sadar HospitalPMCHPMCH Patnaroad accidentबिहार समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article