• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिहार में BJP नेता मन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये वजह

BJP Leader Munna Sharma Murder: बिहार में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर चेन छीनने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने पूर्व मंडल अध्यक्ष की हत्या...
featured-img

BJP Leader Munna Sharma Murder: बिहार में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर चेन छीनने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने पूर्व मंडल अध्यक्ष की हत्या कर दी। बता दें कि घटना राजधानी पटना सिटी के चौक थाना इलाके मे हुई।

गले से सोने की चेन छीनना चाहते थे हमलावर

शुरुआती जानकारी के मुताबिक हत्यारे बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा के गले से सोने की चेन छीनना चाहते थे। लेकिन मुन्ना शर्मा ने हमलावरों का विरोध किया। विरोध के दौरान उन्होंने मुन्ना शर्मा को गोली मारकर हत्या कर थी। इस घटना के सामने आने बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

आसपास लगे CCTV को खंगाला जा रहा है

मौके पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि  सुबह 6 बजे इस हत्याकांड की सूचना मिली।  जिसमें एक व्यक्ति जिनका नाम मुन्ना शर्मा है उनकी अपराधियों ने गोली माकर हत्या कर दी है। मृतक को परिवार वाले अस्पताल ले गए हैं। लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जिस जगह पर ये वारदात हुए उसके आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही हमलावर पकड़े जाएं।

ये भी पढ़ेंः कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में युवक की मौत, मां का दावा-'मौके पर कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था'

रविवार को हुआ था बेटे का छेका

जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की रात मुन्ना शर्मा के बेटे का छेका हुछा था। फंग्शन में कई रिश्तेदार भी आए थे। कुछ रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए मुन्ना शर्मा सोमवार सुबह-सुबह ऑटो के लिए मंगल तालाब के पास गए थे। इस दौरान कुछ हमलावर उनके गले से चैन खीचने की कोशिश करने लगे। मुन्ना शर्मा के विरोध करने पर हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज