नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग, ये हस्तियां शादी में पहुंचेगी...!

Anant Ambani Pre-wedding: जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन है। उसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियां और कारोबारी मेहमान होगें। प्री-वेडिंग कार्यक्रम जामनगर के रिलायंस में 1 से 3 मार्च तक...
01:11 PM Feb 28, 2024 IST | Prashant Dixit
Anant Ambani Pre-wedding

Anant Ambani Pre-wedding: जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन है। उसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियां और कारोबारी मेहमान होगें। प्री-वेडिंग कार्यक्रम जामनगर के रिलायंस में 1 से 3 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए जामनगर एयरपोर्ट पर बड़ी हस्तियों का आना शुरू हो गया है।

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग 

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका से शादी करने जा रहे हैं। जिसके लिए गुजरात के जामनगर के रिलायंस में भव्य रंगारंग प्री-वेडिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मशहूर हस्तियां और बिजनेसमैन अपने परिवार के साथ जामनगर के मेहमान बन रहे हैं।

यह भी पढ़े: गुजरात में एनसीबी ने 3300 किलो ड्रग्स के साथ 5 को दबोचा, पाकिस्तान से कनेक्शन…

यह उद्योगपति होगें शामिल

अभी जानकारी के अनुसार टाटा के चेयरमैन एन चंद्रा और कुमार मंगलम बिड़ला परिवार के साथ जामनगर आएंगे। इसके साथ ही, गौतम अडानी एंड फैमिली, गोदरेज फैमिली, नंदन नीलेकणि, संजीव गोयनका समेत कई बड़े उद्योगपति कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वहीं खेल हस्तियों में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जामनगर पहुंच सकते हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज शामिल

इनके आलावा बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और आलिया भट्ट आदि भी प्री-वेडिंग कार्यक्रम मेंं हिस्सा लेंगी। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, ब्लैकस्टोन के चेयरमैन स्टीफन श्वार्ज़मैन, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, इवांका ट्रम्प आदि भी जामनगर आ सकती है।

यह भी पढ़े: जानें क्यों मनाया जाता है नेशनल साइंस डे, इस बार की ये थीम

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Anant AmbaniAnant Ambani Pre WeddingAnant Ambani Pre Wedding in Jamnagarmukesh ambaniMukesh Ambani son Pre WeddingReliance Jamnagarअनंत अंबानीअनंत अंबानी जामनगर में प्री वेडिंगअनंत अंबानी प्री वेडिंगमुकेश अंबानीमुकेश अंबानी के बेटे की प्री वेडिंगरिलायंस जामनगर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article