नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

बैंक कर्मचारियों को मिल सकता हैं बड़ा तोहफा!, अब हर हफ्ते मिलेगा दो दिन का अवकाश..?

Bank Employees 2 weekly offs: देशभर के लाखों बैंक कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है। बैंक कर्मचारियों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी आने की पूरी उम्मीद है। बैंक कर्मचारियों की पिछले काफी समय से...
03:27 PM Jul 28, 2023 IST | surya soni
Bank Employees 2 weekly offs

Bank Employees 2 weekly offs: देशभर के लाखों बैंक कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है। बैंक कर्मचारियों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी आने की पूरी उम्मीद है। बैंक कर्मचारियों की पिछले काफी समय से 2 दिन के वीकली ऑफ की मांग रही है। उनकी इस मांग पर शनिवार यानी आज बड़ा फैसला आ सकता है। बताया जा रहा है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने दो दिन के वीकली ऑफ का समर्थन किया है।

सप्ताह में पांच दिन काम और दो दिन आराम:

बता दें भारत की बैंकों में इस समय हर सप्ताह के रविवार को और हर दूसरे व चौथे सप्ताह के शनिवार को छुट्टियां होती हैं। लेकिन बैंक कर्मचारियों की पिछले काफी समय से मांग थी कि उन्हें शनिवार और रविवार को छुटी मिले। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ दिनों में बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ जाएगी। इसके बाद सरकारी ऑफिस की तरह बैंक कर्मचारी हर सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन काम करेंगे। जबकि उन्हें दो वीकली ऑफ मिल जायेंगे।

काम के घंटे में होगी बढ़ोतरी:

बता दें अगर बैंकों में 5-डे वर्क वीक लागू हो जायेगा तो कर्मचारियों के काम के घंटे में बढ़ोतरी होनी तय मानी जा रही हैं। खबरों की मानें इसके बाद बैंक के कर्मचारियों को रोजाना करीब 40 मिनट बैंक में अधिक काम करना होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के कर्मचारियों को सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक यानी रोज 40 मिनट अतिरिक्त काम करना पड़ सकता है।

इंडियन बैंक एसोसिएशन की अहम बैठक आज:

बता दें बैंक कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। आज इंडियन बैंक एसोसिएशन की बैंक कर्मचारियों के संगठन के साथ बड़ी मीटिंग होगी। इसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में 5-डे वर्क वीक लागू करने के साथ सैलरी हाइक और रिटायर हो रहे कर्मियों के लिए ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस की जरूरत जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होगी।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?

Tags :
bank 2 days weekly offbank 5 day work weekbank holidaysbank insurance policybanking holidaysbanking medical policyiba

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article