• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bangladesh Hindu: मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, हिंदुओं की सुरक्षा पर कही ये बड़ी बात...

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के हिंदुओं के साथ हिंसा की ख़बर सामने आईं थी। भारत पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर अपनी चिंता व्यक्त करता रहा है। इस बीच बांग्लादेश की...
featured-img

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां के हिंदुओं के साथ हिंसा की ख़बर सामने आईं थी। भारत पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर अपनी चिंता व्यक्त करता रहा है। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। बातचीत के दौरान मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया।

इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ' प्रोपेसर मुहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।'

ये भी पढ़ें:Assembly Election Date 2024: जम्मू-कश्मीर में 3, हरियाणा में 1 चरण में विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

https://twitter.com/narendramodi/status/182439592408635414

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यों खासकर हिंदुओं पर हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है उसे लेकर हम चिंतित हैं। मैं आशा करता हूं , वहां जल्द ही हालात पहले जैसे सामन्य होंगे।

ये भी पढ़ें: 70th National Film Awards: ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर, मलयालम फिल्म 'आट्टम' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

वहीं इससे पहसे बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बनने पर पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को बधाई देते हुए हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद से ही वहां हिंदुओं के साथ हिंसा होनी शुरू हो गई थी। बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस ने यह दावा किया था कि हसीना की सरकार गिरने बाद से ही बंगलादेश में 48 जिलों में 278 स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय को हमलों सामना करना पड़ा।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज