नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Badlapur Kids Sexual Assault: स्कूल के कूछ हिस्सों में चल रहे थे CCTV कैमरे, फूटेज में आते-जाते दिखा संदिग्ध!

Badlapur Kids Sexual Assault Case:  महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर जिले में स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही SIT को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति को उन दो...
10:34 AM Aug 29, 2024 IST | Shiwani Singh

Badlapur Kids Sexual Assault Case:  महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर जिले में स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही SIT को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति को उन दो दिनों में मुख्य गेट से स्कूल में प्रवेश करते और निकलते हुए देखा गया है।

स्कूल के बाकी हिस्सों में कैमरे चल रहे थें

बता दें कि शुरुआत में ऐसा कहा जा रहा था कि नर्सरी सेक्शन के सीसीटीवी कैमरे इस घटना से 15 दिन पहले खराब हो गए थे। लेकिन SIT जांच में पाया गया कि स्कूल के बाकी हिस्सों में कैमरे चल रहे थें। वहीं बीते बुधवार को SIT ने कुछ नर्सरी शिक्षकों के बयान दर्ज किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच SIT ने 25 अगस्त को पहले पीड़िता और उसके माता-पिता के बयानों के आधार पर एक अलग एफआईआर दर्ज की है, ताकि एक पुख्ता मामला बनाया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू- 'बस अब बहुत हो गया, मैं निराश और भयभीत हूं'

क्या हुआ था 12 अगस्त को

एफआईआर के अनुसार, बच्ची ने कहा कि संदिग्ध ने 12 अगस्त को टॉयलेट में उसके साथ यौन शोषण किया और उसने इसके बारे में अपने माता-पिता को बताया। माता-पिता स्कूल गए, लेकिन स्कूल ने कोई कार्रवाई नहीं की। सूत्रों के अनुसार बदलापुर पुलिस ने पहली पीड़िता के शोषण का जिक्र दूसरी पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर दर्ज पहली एफआईआर में किया था।

'पोक्सो एक्ट' के तहत मामला दर्ज

विशेष जांच टीम ने बदलापुर स्कूल प्रशासन के खिलाफ 'पोक्सो एक्ट' के तहत मामला दर्ज कर लिया है, क्योंकि उन्होंने बाल शोषण की घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। बता दें कि ये कार्रवाई बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार और सार्वजनिक व राजनीतिक आक्रोश के बाद की गई। शिकायत दर्ज करने के लिए माता-पिता को 11 घंटे का इंतजार करना पड़ा

आरोपियों की पहचान के लिए अदालत में परेड

विशेष जांच टीम बदलापुर यौन शोषण मामले में आरोपियों की पहचान के लिए अदालत में परेड करने की योजना बना रही है, जिससे नाबालिग पीड़ित अपराधियों की पहचान कर सकें। बता दें कि ये कोर्ट द्वारा आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद किया जा रहा है।वहीं अधिकारियों पर पोक्सो एक्ट की धारा 19 के तहत सही तरीके से रिपोर्टिंग ना करने का आरोप लगाया गया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोस पैदा हुआ था।

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Sexual Harassment Case: बृजभूषण शरण सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, FIR रद्द करने की मांग की

Tags :
badlapurbadlapur casebadlapur kids sex assaultbadlapur newsBadlapur sexual abuse caseCCTVkids sex assaultMaharashtraschool cctv cameraschool cctv footageSexual AbuseThaneठाणेबदलापुरबदलापुर बच्चियों के यौन शोषणबदलापुर यौन शोषण मामलाबदसापुर यौन शोषणमहाराष्ट्रस्कूल सीसीटीवी फूटेज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article