नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन संदिग्ध मिलने के बाद हाई अलर्ट मोड पर अयोध्या, सीएम योगी पहुंचकर परखेंगे तैयारी

Ram Mandir: राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। बृहस्पतिवार को तीन संदिग्ध आतंकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद कर दी गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ...
11:12 AM Jan 19, 2024 IST | Prashant Dixit
Ram Mandir Security

Ram Mandir: राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। बृहस्पतिवार को तीन संदिग्ध आतंकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद कर दी गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या आएंगे। इस दौरान सीएम राम मन्दिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखेंगे। वह साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है।

कमांडो ने अयोध्या की सुरक्षा परखी

अयोध्या में खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने के बाद एटीएस हाई अलर्ट मोड में आ गई है। बृहस्पतिवार को एटीएस के कमांडो ने वाहनों से अयोध्या की सुरक्षा परखी है। जिसके बाद नयाघाट से राम मन्दिर (Ram Mandir) तक महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी मोबाइल टीमें मुस्तैद की हैं। इनमें शिफ्टवार विशेषज्ञ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। यह टीमें अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहेंगी। जोकि सूचना मिलते ही रवाना होंगी।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व रखेंगे आधारशिला

अधिकारी और कर्मचारी तैनात

श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कार्यालय के पास भवन में कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें प्रभारी के साथ जिले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं। सीडीओ के नेतृत्व में यहां तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है। यहां से जानकारी देने और सूचनाएं प्राप्त करने का काम किया जा रहा है। राम मन्दिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा संभालने के लिए बृहस्पतिवार को जवानों की आखिरी टुकड़ी भी पहुंच गई।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तैनात जवान

राम मन्दिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर विभिन्न जिलों से 10 हजार से अधिक जवानों को बुलाया गया है। इनमें 100 से अधिक डीएसपी, 325 इंस्पेक्टर, 800 उपनिरीक्षक, वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 निरीक्षक आदि शामिल हैं। अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनी आरआरएफ, दो कंपनी एसएसबी, एक कंपनी आईटीबीपी व 26 कंपनी पीएसी के जवान पहुंचे हैं। बृहस्पतिवार को इन जवानों को अतिथियों के स्वागत-सत्कार और व्यवहार के प्रति सचेत करके विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व रखेंगे आधारशिला

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
AyodhyaAyodhya on alert modeAyodhya Ram MandirRam Mandirram mandir pran pratisthaअयोध्याअयोध्या अलर्ट मोड परअयोध्या राम मंदिरराम मंदिरराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article