Ram Mandir Inauguration : सिंगापुर और बैंकॉक जाने से मंहगा हुआ अयोध्या जाना, यहां समझे आंकड़े...
अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क) । Ram Mandir Inauguration : कहते है जैसे-जैसे किसी जगह का पर्यटन बढ़ता है वैसे-वैसे वह जगह पर्यटकों के लिए मंहगी होती जाती है। लगभग 500 सालों से चल रहे संघर्ष के बाद रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। यही कारण है कि हर भक्त अब रामलला के दर्शन का अभिलाषी है। लेकिन हम आपको बता दें कि अयोध्या जाना अब इतना मंहगा हो गया है कि उतने ही पैसों में आप सिंगापुर और बैंकॉक जा सकते है।
मंहगा हुआ किराया
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले टूरिस्ट शहर में उमड़ने लगे है। इसी कारणवश विमानों के किराए आसमान छूते जा रहे है। अभी 19 जनवरी के लिए मुंबई से अयोध्या का टिकट चेक करने पर इंडिगो की एक फ्लाइट का किराया 20,700 रुपये दिखा रहा है। इसी तरह 20 जनवरी की फ्लाइट का किराया भी 20 हजार रुपये के आस-पास दिख रहा है। जाहिर है कि अयोध्या जाना दिन पर दिन मंहगा होता जा रहा है।
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Ram Mandir Inauguration) रखा गया है। पीएम मोदी ने बीते दिनों अयोध्या दौरे के दौरान इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। मौजूदा समय में सिर्फ दो विमानन कंपनियों एअर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो ने उड़ानों के संचालन का ऐलान किया गया है।
तेजी से बदल रहा अयोध्या
बता दें कि जब से राम मंदिर के बनने का ऐलान हुआ था तब से ही अयोध्या धीरे-धीरे बदलता जा रहा है। इसके अलावा अयोध्या में बिजनेस एक्टिविटीज में तेजी देखी जा रही है। कई कंपनियां अब अयोध्या में निवेश कर रही है क्योंकि उन्हें पता है कि आने वाले समय में अयोध्या सबसे बड़ा तीर्थस्थल और पर्यटन का केंद्र बनेगा। हॉस्पिटलिटी फर्म ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने एक सप्ताह पहले बताया था कि लोग अयोध्या के लिए बड़े पैमाने पर होटल खोज रहे हैं। आलम ऐसा है कि अयोध्या (Ram Mandir Inauguration ) के सामने गोवा जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पिछड़ गए हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।