नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

27 साल से जीत को तरस रही वेस्टइंडीज ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, गाबा टेस्ट में रचा इतिहास

Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज ने पिछले 27 साल से उनकी सरजमीं पर नहीं हराया था। लेकिन अब विंडीज के युवा खिलाड़ियों (Australia vs West Indies)ने इतिहास रचते हुए गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।...
01:50 PM Jan 28, 2024 IST | surya soni

Australia vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज ने पिछले 27 साल से उनकी सरजमीं पर नहीं हराया था। लेकिन अब विंडीज के युवा खिलाड़ियों (Australia vs West Indies)ने इतिहास रचते हुए गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में 10 विकेट से जीत अपने नाम की थी। दूसरे टेस्ट मैच में भी वेस्टइंडीज की टीम हार की कगार पर खड़ी थी। लेकिन युवा गेंदबाज़ शमार जोसेफ की घातक गेंदबाज़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए।

विंडीज की 8 रन से रोमांचक जीत:

गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों का लक्ष्य मिला था। टेस्ट के चौथे दिन कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाज़ी की। लेकिन उसके बाद शमार जोसेफ की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। स्टीव स्मिथ एक तरफ खड़े रहे और दूसरी तरफ विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में आखिर विकेट के रूप में जोश हेज़लवुड आउट हुए। और वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला आठ रनों से अपने नाम किया।

वेस्टइंडीज ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड:

बता दें ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पिछले 27 साल से वेस्टइंडीज की टीम एक भी बार टेस्ट मैच नहीं जीत पाई थी। लेकिन इस दफा शमार जोसेफ की गज़ब की गेंदबाज़ी से आखिरकार टेस्ट जीत नसीब हुई। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराना कोई मामूली बात नहीं है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को बहुत ही कम बार हार झेलनी पड़ी है। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर पहली बार हार का सामना करना पड़ा है।

शमार जोसेफ की वाहवाही:

क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक एक ही नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है वो शमार जोसेफ... इनकी कहानी किसी फ़िल्मी कथा से कम नहीं है। पिछले साल तक सिक्योरटी गार्ड के रूप में नौकरी करने वाले शमार जोसेफ ने दोनों ही टेस्ट मैचों में अपनी धमक दुनिया को दिखाई है। उन्होंने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ दी मैच और प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज से नवाजा गया है।

स्टीव स्मिथ की पारी गई बेकार:

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ संकटमोचक बने हुए थे। एक तरफ से शमार जोसेफ की घातक गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ घुटने टेक रहे थे तो दूसरी तरफ स्मिथ डटकर सामना कर रहे थे। स्मिथ टीम को जीत के बिल्कुल पास ले गए, लेकिन हेज़लवुड के आउट होने से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में स्टीव स्मिथ ने 91 रन बनाए। लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए।

यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
2nd test live scoreaus vs wi 2nd test updates scoreAustralia Cricket TeamAustralia vs West Indiescricket hindi newsCricket newsGabba Testpink ball test brisbane live scorePink TestShamar JosephSports newsWest Indies Cricket Team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article