नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कानपुर के बाद अब अजमेर में मालगाड़ी पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखे मिले सीमेंट के स्लैब

Ajmer Goods train: कुछ दिनों से लगातार ट्रेन हादसों से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। गनीमत बस ये रही है कि इन हादसों में अब तक किसी तरह का कोई नूकसान नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश के कानपूर के...
11:06 AM Sep 10, 2024 IST | Shiwani Singh

Ajmer Goods train: कुछ दिनों से लगातार ट्रेन हादसों से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। गनीमत बस ये रही है कि इन हादसों में अब तक किसी तरह का कोई नूकसान नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश के कानपूर के बाद अब राजस्थान से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। राजस्थान में मालगाड़ी को डीरेल करने की साजिश सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक अजमेर के सरधना में मांगलियावास थाना क्षेत्र से गुजरने वाली डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर बीते रविवार देर रात ट्रैक पर सीमेंट का 70 किलो वजन का दो ब्लॉक अलग-अलग जगह पर रखा मिला। अज्ञात लोगों द्वारा सींमेट के ब्लॉक से मालगाड़ी को डीरेल करने की कोशिश थी। लेकिन ट्रेन सीमेंट के ब्लॉक को तोड़ती हुई आगे निकल गई। जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। इस मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ेंः Kanpur Train Accident : क्या कानपुर में हुई थी गोधरा जैसा कांड करने की साजिश ?

कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ान की साजिश!

वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। कानपुर के बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा हुआ था। वहां से प्रयागराज से भिवानी की ओर जा ही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी तभी ड्राइवर ने देखा की ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा हुआ है। उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इस दौरान एलपीजी सिलेंडर ट्रेन से टकराई और तेज आवाज सुनाई दी। गनीमत ये रही की इस दौरान कोई नुकासान नहीं हुआ।

वहीं खोजी अभियान के दौरान पुलिस को घटनास्थल से पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस, मिठाई के डिब्बों में बारूद और अन्य संवेदनशील सामान मिले हैं। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले को साजिश के तहत जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में Kalindi Express ट्रेन को उड़ाने की साजिश में आखिर कौन शामिल?

Tags :
ajmerajmer Goods trainajmer overturn goods trainAjmer Train Accidentcement slabs on trackkanpur Kalindi Expressoverturn goods trainअजमेरअजमेरी ट्रेन एक्सीडेंटअजमेरी मालगाड़ी एक्सीडेंटकानपूर कालिंदी एक्सप्रेसमालगाड़ीसीमेंट ब्लॉक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article