नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Asian Games : सेलिंग में सेलर नेहा ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल, भारत ने अब तक 12 मेडल किए अपने नाम...

Asian Games : चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत को तीसरे दिन सेलर नेहा ठाकुर ने रजत पदक दिलाया। इसी के साथ भारत के खाते में कुल 12 पदक हो गए हैं, जिनमें 2 गोल्ड...
01:24 PM Sep 26, 2023 IST | Ekantar Gupta
Asian Games Neha Thakur won silver medal in sailing in Asian Games

Asian Games : चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत को तीसरे दिन सेलर नेहा ठाकुर ने रजत पदक दिलाया। इसी के साथ भारत के खाते में कुल 12 पदक हो गए हैं, जिनमें 2 गोल्ड के अलावा 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत की हॉकी टीम ने मंगलवार को दमदार खेल दिखाया। टीम ने सिंगापुर को 16-1 के बड़े अंतर से मात दी। इससे पहले उसने उज्बेकिस्तान के खिलाफ भी 16 गोल दागे थे।

सेलिंग में मिला दिन का पहला पदक

सेल‍िंग में भारत ने तीसरे दिन का पहला पदक जीता। नेहा ठाकुर ने बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट) में स‍िल्वर मेडल अपने नाम किया। 17 साल की नेहा मध्यप्रदेश के देवास जिले की रहने वाली हैं। उनके गांव का नाम अमलताज है। पिछले साल अबु धाबी में एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में नेहा ने ब्रॉन्ज हासिल किया था।

भारतीय हॉकी टीम का धमाल

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स (Asian Games) में शानदार जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सिंगापुर को 16-1 से मात दी। पहले मैच में उजबेकिस्तान को 16-0 से हराने वाली भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत ने 4 (24वां, 39वां, 40वां, 42वां मिनट), मनदीप ने 3 (12वां, 30वां और 51वां), वरुण कुमार ने 2 (55वें मिनट में), अभिषेक ने 2 (51वां और 52वां) गोल किए। वहीं, वी एस प्रसाद (23वां), गुरजंत सिंह (22वां) , ललित उपाध्याय (16वां), शमशेर सिंह (38वां) और मनप्रीत सिंह (37वां) ने 1-1 गोल दागा।

सिंगापुर के लिए एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने किया। तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिए यह एक बार फिर बेमेल मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है। भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में 28 सितंबर को जापान से भिड़ना है।

तैराकी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा भारत

तैराकी में पुरुषों की 4x100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा के फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बना ली है। श्रीहरि, लिकिथ, साजन और तनिष की चौकड़ी 3:40.84 के समय के साथ अपनी हीट में दूसरे (और कुल मिलाकर चौथे) स्थान पर रही।

भारत ने पाकिस्तान को रौंदा

स्क्वैश में महिला टीम ने पूल बी के मैच में पाकिस्तान को मात दी। तन्वी खन्ना ने मैच नंबर 3 में पाकिस्तान की नूर उल ऐन इजाज को हराया। भारत इसी के साथ पाकिस्तान से 3-0 से आगे हो गया। स्क्वैश में अब महिला टीम स्पर्धा में भारत का अगला मैच 27 स‍ितंबर को नेपाल से होगा।

तलवारबाजी में पदक की उम्मीद

भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी एशियाई खेलों में महिलाओं की साबरे स्पर्धा में अपने पूल में शीर्ष पर रहकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। तलवारबाजी में एशियाई खेलों में भारत के लिये पहले पदक की उम्मीद ओलंपियन भवानी देवी ने अपने पांचों प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर पूल में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने पहले सिंगापुर की जूलियट जी मिन हेंग को 5-2 से मात दी।

इसके बाद सउदी अरब की अलहस्ना अलअम्माद को 5-1 से हराया। एशियाई चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भवानी ने कारिना डोसपे को 5-3 से हराने के बाद उजबेकिस्तान की जेनब दायिबेकोवा और बांग्लादेश की रूकसाना खातून को 5-1 के अंतर से हराया। तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली तलवारबाज रही भवानी का सामना अब थाईलैंड की टी फोकाउ से होगा।

यह भी पढ़ें  - Asian Games 2023 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल किया अपने नाम…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
asian gamesasian games 2023Asian Games NewsAsian Games UpdateBronze MedalEkantar GuptaIndia Beat Sri LankaIndia in Asian GamesIndia Win Gold MedalIndia Women Cricket TeamIndian TeamNeha ThakurSailing Medal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article