नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अब हरियाणा के महम में केजरीवाल ने निकाली रिश्तेदारी, कहा-'मैं यहां का भांजा हूं'

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज आम आमदी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेहम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर हमला बोला।
05:29 PM Sep 25, 2024 IST | Shiwani Singh

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज आम आमदी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेहम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अब दिल्ली के लोग ही तय करेंगे की मैं इमानदार हूं या नहीं। वहीं, केजरीवाल ने महम से अपना रिश्ता बताते हुए कहा कि वे यहां के भांजे हैं।

हरियाणा की जनता से 5 गारंटी का वादा

अरविंद केजरीवाल ने महम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा की जनता को 5 गारंटी देने की बात कही। केजरीवाल ने कहा, "मैं आपको 5 गारंटी देता हूं। सभी को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलगी, पुराने बकाया बिल माफ़ होंगे। हरियाणा में शानदार मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी अस्पताल बनवाए जाएंगे। जहां आम जनता का मुफ्त इलाज होगा। बच्चों की शिक्षा के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे। सभी माताओं-बहनों को हर महीने दिए 1000 रुपए दिए जाएंगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।''

'अब जनता तय करेगी मेरी इमानदारी'

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों ने हमारी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डालने की कोशिश की। मुझे भी जेल में डाला। वे मेरी ईमानदारी पर हमला करना चाहते थे। बीजेपी वालों ने मुझ पर झूठा आरोप लगाया और मुझे भ्रष्टाचारी और चोर कहा। जेल से बाहर आने के बाद मैं पूरी दिल्ली में घूम रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि मैं चोर नहीं हो सकता। आप नेता  ने आगे कहा, ''जेल से निकलकर मैंने इस्तीफा दे दिया। अब जनता तय करेगी कि केजरीवाल चोर या  इमानदार है।''

'बीजेपी वालों को नहीं पता मैं हरियाणा का छोरा हूं'

केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, '' इन बदमाशों ने मुझे जेल भेज दिया। मुझे बहुत परेशान किया। आप सबको पता है मैं शुगर का मरीज हूं। इन्होंने मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए। इन लोगों को लगा केजरीवाल को तोड़ देंगे। इन्हें नहीं पता कि ये हरियाणा का छोरा है। मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि 10 साल से दिल्लीवालों के लिए ईमानदार से काम कर रहा हूं।''

'मैं महम का भांजा हूं'

आप नेता ने महम से अपना रिश्ता बताते हुए कहा, ''मैं महम का भांजा हूं। मेरे मामा जी यही रहते हैं। मैंने हिसार के डीएन कॉलेज में अपनी 11-12वीं पढ़ाई की थी। मैंने हरियाणा से निकलने के बाद अपके हरियाणा का नाम दुनियाभर में रौशन किया है।

90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है आप

बता दें कि आप आदमी पार्टी हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महम सीट से उसने विकास नेहरा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने बलराम ढ़ागी को और बीजेपी ने दीपक हुड्डा को मैदान में उतारा है। हरियाणा में 5 अक्टबूर को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे।

ये भी पढ़ेंः आतिशी के बाद अब गहलोत ने खुद को रामायण के पात्र से जोड़ा, कहा-'मैं हूं अरविंद केजरीवाल का हनुमान'

Tags :
AAP Leader Arvind KejriwalArvind Kejriwalarvind kejriwal in haryanaArvind Kejriwal Meham Nephewarvind kejriwal meham rallyharyana assembly election 2024Haryana Electionmehamअरविंद केजरीवालअरविंद केजरीवाल इस्तीफाअरविंद केजरीवाल महम के भांजेहरियाणा चुनावहरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article