नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kejriwal Bail Hearing: CBI ने SC से मांगा और वक्त, अब 5 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे केजरीवाल

Kejriwal Bail Hearing: शराब नीति मामले से जुड़े CBI केस में आज शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जो अब 5 सितंबर तक टल गई है। CBI ने इस मामले...
09:31 AM Aug 23, 2024 IST | Shiwani Singh

Kejriwal Bail Hearing: शराब नीति मामले से जुड़े CBI केस में आज शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जो अब 5 सितंबर तक टल गई है। CBI ने इस मामले में कोर्ट से और वक्त मांगा है। ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।

वहीं इससे पहले केजरीवाल की जमानत याचिका पर CBI ने सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल किया था हलफनामें में सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध किया था।

हलकनामें में CBI ने क्या कहा...

केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सीबीआई की तरफ से दाखिल हलफनामें में उन्हें शराब घोटाले का मुख्य किरदार बताया गया है। दायर हलफनामा में सीबीआई ने कहा कि केरजरीवाल को इस घोटाले के बारे में सब कुछ पता था। शराब घोटाला मामले में जीतने भी निर्णय लिए गए वह सब उनकी सहमति और दिशा-निर्देश पर ही लिए गए। इसलिए जांच के इतने आगे तक पहुंच जाने के बाद केजरीवाल को इस समय जमानत देना सही नहीं होगा।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा-'मैं भी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं'

कोर्ट ने मांगा था जवाब

वहीं इससे पहले 14 अगस्त को हुए सुनवाई में कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत अर्जी पर सीबीआई को नोटिस जारी कर 23 अगस्त तक जवाब मांगा था। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पांच महीने से तिहाड़ जेल में बंद है। 21 मार्च को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

चल रहा है ED और CBI का केस 

आबकारी नीति घोटाले में केजरीवाल पर ED और CBI का केस चल रहा है। केजरीवाल के ईडी मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है। वे सीबीआई मामले को लेकर जेल में बंद हैं। बता दें कि 26 जून को सीबीआई ने शराब नीति केस में घोटाले के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ेंः Vinesh Phogat ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'Brijbhushan के खिलाफ गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाई गई'

Tags :
arvind kejariwal newsArvind Kejriwalbail hearingCBIDelhiliquor policey caseSupreme Courtअरविंद केजरीवालदिल्लीशराब घोटालासीबाईसुप्रीम कोर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article