नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ARVIND KEJARIWAL ELECTION2024: 'केजरीवाल संसद में होंगे तो दिल्ली और समृद्ध होगी', AAP ने शुरू किया लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार...

ARVIND KEJARIWAL ELECTION2024: दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा (ARVIND KEJARIWAL ELECTION2024) चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने दिया नया नारा- संसद में भी केजरीवाल,...
10:07 PM Mar 08, 2024 IST | Bodhayan Sharma

ARVIND KEJARIWAL ELECTION2024: दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा (ARVIND KEJARIWAL ELECTION2024) चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने दिया नया नारा- संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और समृद्ध। केजरीवाल ने दिल्ली के चारों उम्मीदवारों के साथ चुनाव प्रचार शुरू किया। केजरीवाल के मंच पर पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा चारों उम्मीदवार भी मौजूद थे। AAP ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा है।

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि 12 साल पहले दिल्ली की जनता ने हमें बड़ी जिम्मेदारी (ARVIND KEJARIWAL ELECTION2024) दी थी। हम छोटे हैं, इस उपकार का बदला हम सात जन्मों में भी नहीं चुका सकेंगे। मैं भी दिल्ली के लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।' मैं खुद को सीएम नहीं मानता। मैं इस बारे में सोचता रहता हूं कि मैं दिल्ली के सभी परिवारों की कैसे मदद कर सकता हूं।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं दिल्ली के सभी बच्चों को वही शिक्षा देना चाहता हूं जो मेरे बच्चों को मिली। लेकिन जब भी मैं अच्छा काम करता हूं तो ये बीजेपी वाले और एलजी मुझे रोक देते हैं। वे आपसे नफरत करते हैं क्योंकि आपने दिल्ली में अपनी सरकार बनाई। ये लोग आपसे बदला ले रहे हैं।

AAP दिल्ली में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

AAP दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस बाकी तीन सीटों पर अपने (ARVIND KEJARIWAL ELECTION2024) उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे समझौते के तहत पार्टी को दो निर्वाचन क्षेत्र - गुजरात में भरूच, जामनगर और हरियाणा में कुरूक्षेत्र - भी मिले। AAP ने असम में गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सोनितपुर लोकसभा सीटों से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। भारतीय गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत आप दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में आम चुनाव लड़ेगी। हालांकि, दोनों पार्टियों ने पंजाब में स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

यह भी पढ़े: CONGRESS LOKSBHA2024 LIST: कांग्रेस पार्टी की पहली सूची घोषित, पहली लिस्ट में ये है खास बात, राहुल की सीट पक्की…
Tags :
AAP election campaignAAP चुनाव प्रचारARVIND KEJARIWAL ELECTION2024kejariwal election campaignअरविंद केजरीवालकेजरीवाल चुनाव प्रचारदिल्ली केजरीवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article