नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Arti Singh Haldi Ceremony: अपनी हल्दी फंक्शन में आरती सिंह ने ढोल पर किया जमकर डांस, सामने आया वायरल वीडियो

Arti Singh Haldi Ceremony: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी चर्चा में बनी हुई है, अब उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है। वह 25 अप्रैल को सात फेरे लेने वाली है। अब एक्ट्रेस की...
05:40 PM Apr 23, 2024 IST | Anjali Soni
Arti Singh Haldi Ceremony(photo-google)

Arti Singh Haldi Ceremony: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी चर्चा में बनी हुई है, अब उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है। वह 25 अप्रैल को सात फेरे लेने वाली है। अब एक्ट्रेस की शादी के रस्मे शुरू हो गई है, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस का हल्दी फंक्शन शुरू हो गया है जिसमें वह काफी खुश और मस्ती करती हुई नजर आ रही है। शादी में सभी परिवार के लोग शामिल है परन्तु आरती के मामा गोविंदा इसमें नजर नहीं आए है।

सामने आई हल्दी की पिक्स

आरती ने अपनी हल्दी में रंगीन गुलाबी रंग की ब्रालेट-चोली के साथ मल्टी कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बेहद कमाल लग रही है। साथ उन्होंने लंबे फूलों वाले कलीरे भी पहने है, साथ ही आरती के भाई कृष्णा ने भी फन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने भी हल्दी में चार चांद लगा दिए। आरती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति के साथ मस्त अंदाज में डांस कर रही है।

शादी में नहीं आए मामा गोविंदा

आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड संग 25 अप्रैल को शादी करने वाली है, वह मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी करने जा रही हैं। दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस भी एक्ट्रेस की फोटो और वीडियो को बहुत बेहद पसंद कर रहे हैं, कपल की शादी भी बेहद सिंपल तरीके से होने वाली है। इस शादी में बड़े बड़े स्टार्स भी मौजूद होंगे परन्तु आरती के मामा गोविंदा के आने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़े: Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामला, क्राइम ब्रांच ने बरामद की पिस्टल और जिंदा कारतूस

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
arti singh haldiArti Singh Haldi Ceremonyarti singh husbandarti singh kashmera shaharti singh marriagearti singh weddingdeepak chauhan arti singhEntertainment news in hindigovinda niece arti singhkrushna abhishek sister

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article