नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश रेल हादसा, अब तक 13 की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत (Andhra Pradesh Train...
09:57 AM Oct 30, 2023 IST | surya soni

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत (Andhra Pradesh Train Accident) हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। बता दें यह हादसा तब हुआ जब विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। उसी समय आई पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद दिलदहला देने वाली तस्वीर सामने आई।

तीन डिब्बे पटरी से उतर गए:

बताया जा रहा हैं कि विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। तब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन तभी पीछे से पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अब तक कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है क‍ि हादसे में मरने वालों की संख्‍या और बढ़ सकती है। इस ट्रेन हादसे के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

बढ़ सकती हैं मरने वालों की संख्‍या:

पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ ट्रेन को पीछे से टक्कर मारने से यह हादसा और भी भयानक हो गया। अब तक रेलवे ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की हैं। फिलहाल 50 से ज्यादा लॉफ इस हादसे में घायल बताये जा रहे हैं। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी हैं। इसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैं।

हादसे के बाद रेलमंत्री ने कहीं ये बात:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की सूचना के बाद से बड़े अधिकारीयों से हादसे की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली स्थित रेल भवन के वॉर रूम से हालात की समीक्षा की और रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी फोन पर बात की।

पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान:

बता दें रविवार देर रात आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में ट्रेन से टकराने से 13 यात्रियों की मौत हो गई और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। जबकि गंभीर चोटों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपये देने का एलान किया।

यह भी पढ़ें – आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकराईं, 3 की मौत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
rayagada train accidenttrain accident in andhra pradeshtrain accident todayVisakhapatnam Train Accidentvizianagaram train accident news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article