नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Andhra-Telangana Flood: आंध्र-तेलंगाना में भारी बारिश का कहर, कई लोगों की मौत, 140 ट्रेनें रद्द, 17 हजार का रेस्क्यू

Andhra and Telangana flood: गुजरात के बाद अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। यहां बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 19...
10:20 AM Sep 02, 2024 IST | Shiwani Singh

Andhra and Telangana flood: गुजरात के बाद अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। यहां बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 19 लोगों की मौत की संभावना है। वहीं 17,000 से अधिक लोगों को लगातार बारिश से हो रही तबाही के बीच निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बारिश के कारण व्यापक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगभग 140 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई के रूट बदल दिए गए हैं।

पालेरू पुल टूटा, यातायात बाधित

भारी बारिश और बाढ़ के कारण सड़कों को बंद करना पड़ा, जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है और हजारों लोग फंसे हुए हैं। आंध्र-तेलंगाना सीमा के पास गरिकापाडु में पालेरू पुल को भी नुकसान पहुंचा है। पुल का एक हिस्सा बह गया है। पुल टूटने के कारण नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित है। वहीं कई लोगों को सड़क पर ही सोना पड़ रहा है।

पीएम ने हर संभव सहायता का दिया भरोशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात की और दोनों राज्यों में स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। बता दें कि आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में और बारिश होने की संभावना है।

140 ट्रेने रद्द, 97 रुट बदले गए!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 पीड़ितों में से 9 आंध्र प्रदेश के थे, जबकि 10 तेलंगाना के थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आंध्र प्रदेश में तीन और लोगों के बाढ़ के पानी में बह जाने का डर है, जबकि तेलंगाना में एक व्यक्ति लापता है। साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने 140 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 97 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है, जिससे लगभग 6,000 यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।

26 NDRF की टीमों की तैनाती

अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए 26 नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (NDRF) टीमों को तैनात किया जा रहा है। जिनके पास इन्फ्लेटेबल बोट, पोल, पेड़ काटने वाले मिशीने और बेसिक मेडिकल सहायता के उपकरण हैं। इनमें से 12 टीमों को पहले ही तैनात किया जा चुका है। 14 और टीमों को दोनों पड़ोसी राज्यों में एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

'पीछली बार 1998 में आई थी ऐसी बाढ़'

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि विजयवाड़ा शहर के कई हिस्सों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार रात में प्रकाशम बैराज से लगभग 9.7 लाख क्यूसेक बाढ़ का पानी छोड़ा गया, जिससे 2.7 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। नायडू ने कहा कि इस तरह की बाढ़ पीछली बार 1998 में आई थी।

कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश: IMD

मौसम विभाग ने कई राज्यों में लिए येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक ने 2 से 5 सितंबर तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। तेलंगाना में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा केरल, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है।
साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़, पू्र्वी राजस्थान, गुजरात में भी कुछ जगहों पर आज भारी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: आंध्र प्रदेश में भूस्खलन से 5 मौतें, हाई अलर्ट पर तेलंगाना

Tags :
140 trains canceledandhraandhra and telangana floodandhra pradesh floodandhra pradesh heavy rainandhra telangana heavy rainAndhra-Telangana floodhind first newsIMDtelangana floodtelangana flood newstelangana heavy raintelangana rain furyआंध्र और तेलंगाना भारी बारिशआंध्र प्रदेशआंध्र बाढ़आंध्र-तेलंगान बाढ़तेलंगानातेलंगाना बाढ़मौसम विभाग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article