नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं'...जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ रैली में बोले अमित शाह

Amit Shah Rally In Kishtwar: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान शाह ने...
06:49 PM Sep 16, 2024 IST | Shiwani Singh

Amit Shah Rally In Kishtwar: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला।

'किसी की हिम्मत नहीं कि भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए'

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''इन दोनों पार्टियों ने यहां कुछ वादें किए हैं। उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे। मैं आज आप लोगों को कहता हूं कि यहां मोदी सरकार है। किसी की हिम्मत नहीं है कि वह भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए। आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि यह कभी बाहर नहीं आ सकेगा।'

'फिर से गोलियां चलेंगी, फिर से पथराव होगा'

अमित शाह ने उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा, ' वो कहते हैं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए। ये बताता है कि राहुल गांधी व उमर अब्दुल्ला की सरकार बनी तो क्या होगा? फिर से गोलियां चलेंगी, फिर से पथराव होगा, फिर से आतंकवादियों के जनाजे निकलेंगे, फिर से ताजिया का जुलूस बंद हो जाएगा, फिर से सिनेमा हॉल बंद हो जाएंगे, फिर से अमरनाथ यात्रा पर हमला होगा और जम्मू-कश्मीर में ये जो निवेश आ रहा है, इसकी जगह बेरोजगारी होगी।''

'राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं'

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा था, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया, उमर अब्दुल्ला जी के दादा को वर्षों तक जेल में रखा, आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं'।' उन्होंने आगे कहा, 'अभी भी समय है। वापस चले जाओ, नहीं तो भारतीय सेना और सुरक्षा बल तैनात है। यहीं पर ठिकाने लगा दिए जाओगे।''

फारूक अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, ' मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत किया। मैं पूछना चाहता हूं फारूक अब्दुल्ला से कि आपकी तीन पुश्तों ने राज किया। लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कभी मिला ​था? मोदी जी ने घाटी से लेकर मैदान तक, सभी को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया।''

'370 हटाकर किया ये काम'

अमित शाह ने आगे कहा, 'फारूक जी कहते थे कि मोदी जी 10 बार प्रधानमंत्री बन जाएं, तब भी धारा -370 नहीं हटा सकते। महबूबा जी कहती थीं कि धारा-370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा-370 हटाकर देश में एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान प्रस्थापित किया।

बीजेपी नेता ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित प्रेमनाथ डोगरा के नेतृत्व में प्रजा परिषद और भारतीय जनसंघ ने जब आंदोलन किया, तब एक देश में 'दो निशान, दो विधान और दो प्रधान' नहीं होंगे। तब नेहरू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आंदोलन को कुचला। ये कहते थे, आसमान से चांद सितारे आ जाएं तब भी धारा-370 नहीं हटेगी।''

'किश्तवाड़ की ये भूमि ​बलिदानियों की भूमि है'

शाहा ने कहा , ''1990 की तरह आज भी यहां आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के प्रयास हो रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादें किए हैं कि उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे। किश्तवाड़ की ये भूमि ​बलिदानियों की भूमि है। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण जब भारत का विभाजन हुआ तो रियासत जम्मू कश्मीर कहां जाएगी, इसका फैसला करने में नेहरू की शेख-परस्त नीतियों के कारण बड़ी देर हुई।''

अमित शाह ने कहा, ''जब-जब जम्मू-कश्मीर पर संकट आया, किश्तवाड़ के लोग बलिदान देने में पीछे नहीं हटे। 1990 के आतंकवाद के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मिलकर यहां का हर नागरिक लड़ा और आतंकवाद को समाप्त करने में अपना योगदान दिया। मैं आज आप लोगों को कहता हूं कि ये नरेन्द्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं है, भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए।

गृह मंत्री ने कहा, ''जिस गठबंधन ने नेहरू-गांधी व अब्दुल्ला परिवार ने यहां आतंकवाद फैलाया, वो फिर से आपका आशीर्वाद लेना चाहते हैं। एक ओर जहां ये लोग (नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) आतंक से लैस जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर मोदी जी 'विकसित कश्मीर' बनाना चाहते हैं।''

'महिलाओं का आरक्षण समाप्त करना चाहती है'
धारा-370 पर बोलते हुए शाह ने कहा,'' इसके हटने के बाद यहां ​की महिलाओं को जो आरक्षण मिला है, उसे वो (नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) समाप्त करना चाहते हैं। वहीं मोदी जी महिलाओं के साथ गुर्जर, पहाड़ी, दलित और ओबीसी को भी आरक्षण का अधिकार देना चाहते हैं। शाह ने कहा कि मोदी जी ने जो धारा-370 हटाई, वो अब इतिहास का पन्ना हो गई है। भारत के संविधान में अब धारा-370 के लिए कोई जगह नहीं रह गई है।

'यहां झंडा सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा होगा'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''जम्मू कश्मीर में अब दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते हैं। झंडा सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा होगा।
नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का पोषक रहा है। जब-जब घाटी में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। याद कीजिए 90 के दशक को। शाह ने आगे कहा, ''मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी के साथ समझौता करके चुन कर आए। जब हमारी घाटी खून से लथपथ हो गईं तो आप कहां थे?

'चुनाव दो ताकतों के बीच है'

बीजेपी नेता ने कहा ,''जम्मू-कश्मीर का ये चुनाव स्पष्ट रूप से दो ताकतों के बीच है। एक ओर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस है और दूसरी ओर भाजपा है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कहती है कि अगर हमारी सरकार बनी तो धारा-370 को वापस लाएंगे। पहाड़ियों और गुर्जर भाइयों को जो आज आरक्षण मिला है, वो धारा-370 के रहते ​नहीं मिल सकता था।

ये भी पढ़ेंः 'कांग्रेस कट्टर बेईमान पार्टी है'...हरियाणा के कुरुक्षेत्र रैली में बोले पीएम मोदी

Tags :
amir shah in kishtwar rallyAmit ShahAmit Shah attacked on Rahul Gandhiamit shah jammu kashmir railyAmit Shah KishtwarAmit Shah Rally In KishtwarJammu Kashmir Election 2024अमित शाहअमित शाह किश्तवाड़ रैलीकिश्तवाड़जम्मू-कश्मीर चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article