नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महिलाओं को 18,000, छात्रों को टैबलेट-लैपटॉप... पढ़िए जम्मू-कश्मीर के लिए BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

BJP Sankalp Partra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का 'संकल्प पत्र' (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के...
10:14 PM Sep 06, 2024 IST | Shiwani Singh

BJP Sankalp Partra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का 'संकल्प पत्र' (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है। संकल्प पत्र में बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से कई सारे वादे किए हैं। यहां पढ़िए बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें...

-आतंकवाद और अलगाववाद का खात्मा कर जम्मू और कश्मीर का विकास कर उसे देश का अग्रणी राज्य बनाएं।

-महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘माँ सम्मान योजना’ की शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत हर घर की वरिष्ठतम महिला को सालाना 18,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

-महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को समर्थन और प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सालाना दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।

-रोजगार सृजन के लिए ‘पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना (PPNDRY)’ के तहत क्षेत्र में 5 लाख नौकरियां उत्पन्न की जाएंगी।

-‘प्रगति शिक्षा योजना’ के तहत कॉलेज के छात्रों को सालाना 3,000 रुपये यात्रा भत्ता के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

-युवाओं का सशक्तिकरण करने के लिए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए उचित भर्ती प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करेंगे। दो साल तक 10,000 रुपए कीचिंग फीस दी जाएगी।
-दूर दराज के क्षेत्रों में उच्चतर मााध्यमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट-लैपटॉप दिए जाएंगे।

-पर्यटन और आर्थिक विकास के लिए विभिन्न जिलों में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। डल झील को एक विश्वस्तरीय रूप में विकसित किया जाएगा।

-जम्मू में तवी रिवर फ्रंट बनाया जाएगा, जम्मू-कश्मीर में मेट्रो का काम शुरू होगा।

-श्रीनगर में एक मनोरंजन पार्क स्थापित करना और जम्मू में एक आईटी हब की स्थापना की जाएगी।

-धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए 'ऋषि कश्यप तीर्थयात्रा पुनरुद्धार अभियान' के तहत 100 खंडहर हिंदू मंदिरों का पुनरुद्धार, और शंकराचार्य, रघुनाथ, और मार्तंड सूर्य मंदिरों का विकास किया जाएगा।

-भूमिहीनों के लिए 'अटल आवास योजना' के तहत 5 मरले भूमि का मुफ्त आवंटन किया जाएगा।

-बकाया बिजली और पानी के बिलों से राहत दी जाएगी।

-'हर घर नल से जल' के माध्यम से स्वच्छ पीने का पानी और 'पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत मुफ्त बिजली दी जाएगी।

-वृद्धावस्था, विधवा, और विकलांग पेंशन को 1,000 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रति माह तीन गुना किया जाएगा।

-स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए आयुष्मान भारत सेहत योजना में 2 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि जोड़ी जाएगी। प्रत्येक परिवार के लिए कुल स्वास्थ्य कवरेज को 7 लाख रुपए तक बढ़ाया जाएगा।

-किसान कल्याण के लिए 'पीएम किसान सम्मान निधि' की वार्षिक राशि को 4,000 रुपए की अतिरिक्त राशि के साथ बढ़ाकर 10,000 रुपए की जाएगी। कृषि कार्यों के लिए बिजली दरों में 50% तक की कटौती की जाएगी। बिजली दरों में कटौती करके कृषि कार्यों के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराना भी लक्ष्य है।

-अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए पदोन्नति में आरक्षण लागू किया जाएगा। कश्मीर घाटी में SC और अन्य कर्मचारियों के लिए एक नई तबादला नीति स्थापित करने की भी योजना है।

-जम्मू और कश्मीर सरकार की नौकरियों और पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20% कोटा दिया जाएगा।

-बुनियादी ढांचे में विकास के लिए 10,000 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने की योजना हैष जिसमें साधना पास सुरंग और कटरा-बनिहाल रेलवे सुरंग शामिल है।

-विस्थापित कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और जम्मू और कश्मीर से विस्थापित लोगों को लाभ सुनिश्चित करने के लिए 'टिका लाल टप्पलू विस्थापित समाज पुनर्वास योजना' की शुरुआत की जाएगी।

-एक श्वेत पत्र प्रकाशित कर सभी आतंकवाद पीड़ितों के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित की जाएगी।

-लंबे समय से कार्यरत अस्थायी, संविदा, और दैनिक वेतन कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विशेषकर सामुदायिक श्रमिकों की शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः J&K Assembly Election: अमित शाह ने जारी किया BJP का 'संकल्प पत्र', कहा-'घाटी में धारा 370 वापस आने नहीं देंगे'

Tags :
Amit Shahamit shah on jammu kashmiramit shah release bjp manifestoBJP Manifestobjp sankalp patra important pointsBJP Sankalp Patra. Jammu Kashmir Assembly Election 2024sankalp patra important pointsअमित शाहअमित शाह बीजेपी संकत्प पत्रबीजेपी घोषणा पत्रबीजेपी संकल्प पत्र

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article