नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

AFG vs ENG: वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, गत विजेता इंग्लैंड को अफ़ग़ानिस्तान ने 69 रनों से हराया

AFG vs ENG: विश्वकप में इस बार खिताबी प्रबल दावेदार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शुरूआती मैचों में ही बैकफुट नज़र आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया के खिताब जीतने की संभावना काफी बढ़ गई है। रविवार को विश्वकप (AFG vs...
08:08 AM Oct 16, 2023 IST | surya soni

AFG vs ENG: विश्वकप में इस बार खिताबी प्रबल दावेदार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शुरूआती मैचों में ही बैकफुट नज़र आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया के खिताब जीतने की संभावना काफी बढ़ गई है। रविवार को विश्वकप (AFG vs ENG) का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 69 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी। बता दें इंग्लैंड ने पिछले विश्वकप में खिताब में पर कब्जा जमाया था। लेकिन अब इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की रेस बहुत मुश्किल नज़र आ रही है।

रहमानुल्लाह गुरबाज की तूफानी पारी:

बता दें इस मैच में शायद ही किसी क्रिकेट फैंस ने उलटफेर का सोचा होगा। लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए शुरूआती ओवर में ही इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। गुरबाज ने जादरान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। गुरबाज ने सिर्फ 57 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन इसके बाद अचानक अफ़ग़ानिस्तान की टीम बैकफुट नज़र आई।

अफ़ग़ानिस्तान के एक साथ गिरे चार विकेट:

पहले विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप के बाद अफ़ग़ानिस्तान के चार विकेट सिर्फ 38 रनों के अंतराल में गिर। लेकिन अंतिम ओवर्स में राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 285 रनों तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक तीन विकेट आदिल राशिद ने लिए।

215 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड:

इस मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम का अफ़ग़ानिस्तान ने हाल बेहाल कर दिया। अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को 215 रनों पर ढेर कर दिया। राशिद खान और मुजीब की जोड़ी ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को हारने पर मजबूर कर दिया। मुजीब को बल्ले और गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन पर 'प्लेयर ऑफ़ दी मैच' चुना गया।

यह भी पढ़ें – Pakistani Cricketer: बॉलीवुड हसीना सोनाली बेंद्रे को चाहता था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैप करने का बना लिया था मन…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Afghanistan vs EnglandENG vs AFG LiveEngland vs AfghanistanEngland vs Afghanistan highlightsEngland vs Afghanistan highlights world cup 2023England vs Afghanistan match reportRashid KhanWorld Cup 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article