नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

India Alliance: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुआ सीट बंटवारा, पंजाब पर नहीं बन पाई बात

India Alliance: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव (India Alliance) की तारीखों का एलान कर सकता है।...
01:03 PM Feb 24, 2024 IST | surya soni

India Alliance: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव (India Alliance) की तारीखों का एलान कर सकता है। लेकिन इससे पहले मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्ष एकजुटता में लगा है। शनिवार को 'इंडिया' गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा हो गया है। आप और कांग्रेस के बीच दिल्ली, हरियाणा, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़ की सीटों के लिए सहमति बनी है। जबकि पंजाब में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे।

गुजरात में आप को मिली दो सीट:

'इंडिया' गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच शनिवार को सीट बंटवारा हो गया। इसमें गुजरात को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई। बता दें गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीट है, जिसमें कांग्रेस 24 पर चुनाव लड़ेगी। जबकि दो सीट आप पार्टी के हक़ में गई है। इसमें गुजरात की भरूच और भावनगर सीट AAP को मिली है। गौरतलब है कि भरूच लोकसभा सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के प्रभाव की मानी जाती थी। लेकिन अब इस पर आप पार्टी चुनाव लड़ेगी।

दिल्ली में AAP चार पर लड़ेगी:

आप और कांग्रेस के बीच गुजरात के साथ दिल्ली में भी सीट बंटवारा हो गया है। दिल्ली की 7 लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव लड़ेंगे। नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली सीट पर आप पार्टी चुनाव लड़ेगी, जबकि चांदनी चौक, नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा AAP और कांग्रेस ने पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने का एलान किया है।

AAP सांसद संदीप पाठक ने कहीं ये बात:

शनिवार को आखिरकार कांग्रेस और आप पार्टी के बीच सीट बंटवारा हो गया। इस बार कई राज्यों में कांग्रेस और आप पार्टी मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे है। इसको लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा है। आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि '' INDI गठबंधन का जन्म देश को जिताने के लिए हुआ है, किसी को हराने के लिए नहीं हुआ है।'

यह भी पढ़े: गुजरात के नडियाद में टैंकर और बस की भिड़ंत, बस 25 फीट नीचे खाई में गिरी, दो की मौत कई घायल

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
AAP Congress AllianceAAP Congress Alliance hindi newsaap Congress alliance in DelhiAAP Congress dealaap Congress deal on Lok Sabha pollsLok Sabha pollsLok Sabha polls 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article