नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Jammu Encounter : इस साल 15 जवान हुए शहीद, 25 आतंकियों को भी उतारा मौत के घाट...

Jammu Encounter : जम्मू में सेना लगातार अभियान चलाकर आतंकियों का सफाया कर रही है। इस साल जम्मू के तीन जिलों में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 15 सेना के जवान भी शहीद हुए...
12:48 PM Nov 23, 2023 IST | Ekantar Gupta
15 army soliders martyred and 25 terrorists got dead this year during Jammu Encounter

Jammu Encounter : जम्मू में सेना लगातार अभियान चलाकर आतंकियों का सफाया कर रही है। इस साल जम्मू के तीन जिलों में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 15 सेना के जवान भी शहीद हुए है। जबकि 25 आतंकवादी भी मार गिराए गए है।

सीमापार से हो रही घुसपैठ की कोशिशें...

अधिकारियों ने बुधवार को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि इन इलाकों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं। जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जम्मू (Jammu Encounter) के राजौरी इलाके में कल शुरू हुई मुठभेड़ में दो सैन्य अधिकारी समेत सेना के चार जवान शामिल थे, जो राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी जान गंवा बैठे।

पांच कमांडो सहित 10 जवान हुए थे शहीद

इससे पहले 20 अप्रैल और 5 मई को पुंछ के मेंढर इलाके और राजौरी के कंडी जंगल में घात लगाकर किए गए हमलों में पांच कमांडो समेत 10 जवानों (Jammu Encounter) की जान चली गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जनवरी से सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ और पास के रियासी जिले में आतंकवाद संबंधी हिंसा में 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी  पढ़ें - Uttarkashi Tunnel Collapse: 264 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जल्द ही कर दिया जाएगा मजदूरों को रिहा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Encounter NewsindiaJammujammu kashmir encounter newsJammu NewsnationalOTT Indiaterrorist encounter

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article